पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आयोजित किए जा रहे हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान आरंभ हो चुका है। एक ही चरण में 22 जिलों के वोट डाले जाएंगे। पश्चिम बंगाल में पंचायत, जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए चुनाव आयोजित किए जा रहे हैं। चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही बंगाल में हिंसा बरकरार है। चुनाव के बीच मतदान केंद्र पर उपद्रवियों द्वारा तोड़फोड़ कर दी गई। इस बेलगाम हिंसा के कारण लोग दहशत में हैं। वहीं बासुदेबपुर में राज्यपाल सीवी आनंद बोस को भी उम्मीदवारों ने मतदान केंद्र पर जाने से रोक दिया। उम्मीदवारों ने राज्यपाल से बात कर अपनी समस्याओं से अवगत करवाया।
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव से पहले मुर्शिदाबाद जिले में झड़प देखने को मिली। मतदान शुरू होने से पहले ही तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में कई कार्यकर्ता घायल भी हो गए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यकर्ताओं को वहां से खदेड़ भगाया। वहीं पुलिस ने घायल कार्यकर्ताओं को अस्पताल में भर्ती करवाया है।
मुर्शिदाबाद में लगातर मतादान जारी हैं। मतदान केंद्र पर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा हैं। मतदान प्रकिया के बाद 11 जुलाई को सभी प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला होगा। वहीं चुनाव के बीच पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार आमजन से शांति बनाएं रखने की अपील की जा रही हैँ। चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक 19 लोगों की जान जा चुकी हैं। चुनाव से एक दिन पहले भी कूचबिहार गोलियों की अवाज से सहम गया। मतदान शुरू होने के बाद भी हिंसा कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में ग्रामवासियों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया हैं।