जयपुर। अब आपको WhatsApp का यूज करने के लिए पैसे देने होंगे। गौरतलब है कि इस समय व्हाट्सएप दुनिया का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। लेकिन, अब यह प्लेटफॉर्म यूज करने के लिए आपको आपको पैसे देने होंगे। हालांकि, आपको WhatsApp यूज करने के लिए नहीं बल्कि WhatsApp Back up के लिए पैसे देने होंगे। अभी तक WhatsApp बैकअप Google Drive के जनरल स्टोरेज से अलग काउंट किया करके सेव किया जा रहा था। Google Drive पर आपको 15GB तक का स्पेस फ्री दिया जा रहा है, लेकिन अब चार्ज देना होगा।
यह भी पढ़ें : Virtual Gangrape से डरी लड़कियां! सेफ्टी के लिए ध्यान रखें यह बात
WhatsApp Backup के लगेंगे पैसे
दरअसल, कंपनी ने अपनी पॉलिसी में बदलाव किया है जिसके तहत WhatsApp Backup गूगल ड्राइव के 15GB फ्री स्पेस का भाग होगा। इसका मतलब आपको गूगल ड्राइव पर 15GB का ही फ्री स्पेस मिलेगा। इस फ्री स्पेस में आपकी फोटोज, मेल और दूसरी डिटेल्स सेव रहती हैं। वॉट्सऐप की तरफ से यह अपडेट बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया जा रहा है। कंपनी इसको 2024 की पहली तिमाही में जारी करने जा रही है।
Google One प्लान के तहत लगेगा चार्ज
आपको बता दें कि यूजर्स को वॉट्सऐप यूज करने के लिए पैसे नहीं देने होंगे बल्कि, इसके डेटा बैकअप के लिए पैसे देने होंगे। यदि आपका गूगल ड्राइव पर आपको दिया गया 15GB स्पेस भर जाता है तो फिर एक्स्ट्रा स्पेस खरीदना होगा। यह स्पेस Google One के प्लान के रूप में आएगा। इसके लिए आपको मासिक तौर पर पेमेंट करना होगा। गूगल वन के 3 प्लान जारी किए गए हैं जिनमें बेसिक, स्टैंडर्ड और प्रीमियम शामिल हैं।
Google One प्लान और उनके चार्ज
Google One बेसिक प्लान में आपको 130 रुपये में 100GB स्पेस दिया जाता है। स्टैंडर्ड प्लान 210 रुपये का है जिसमें आपको 200GB स्पेस दिया जाता है। वहीं, प्रीमियम प्लान की कीमत 600 रुपये मासिक है जिसमें 2TB डेटा दिया जाता है। आपको बता दें कि अभी Google One पर छूट भी दी जा रही है। गूगल वन बेसिक प्लान अभी 35 रुपये मासिक, स्टैंडर्ड प्लान 50 रुपये मासिक और प्रीमियम प्लान 160 रुपये मासिक चार्ज में मिल रहा है।