लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक हलचल बढ़ती जा रही है। अब गांधी परिवार से लोकसभा चुनावों में नए शख्स की एंट्री की चर्चाएं तेज हो गई है। हाल ही में रॉबर्ट वाड्रा के बयान के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के लोकसभा चुनाव लड़ने की खबरें सुर्खियों में बनी हुई है। एक इंटरव्यू में वाड्रा ने प्रियंका गांधी के संसद में आने की कई सारी खूबियां गिनाई।
यह भी पढ़े: कांग्रेस विधायक जूते चटवाते हैं और प्रदेश मुखिया चुप, ऐसी बातें बोलने पर उनकी जीभ नहीं जली
संसद में पत्नी को देख खुश होंगे रॉबर्ट वाड्रा
एक न्यूज एजेंसी को इंटरव्यू देते समय वाड्रा ने कहा कि मुझे लगता है कि वो संसद में होनी चाहिए। उनके पास सारी खूबियां है। प्रियंका गांधी को संसद में देखकर मुझे बहुत खुशी होगी। साथ ही उन्होनें यह भी कहा कि वो बहुत बढ़िया काम करेंगी इसलिए निश्चित ही उन्हें लोकसभा में होना चाहिए। उम्मीद करता हूं कि कांग्रेस पार्टी उन्हें स्वीकारेगी और एक बेहतरीन प्लानिंग के साथ मौका देगी।
यह भी पढ़े: नहीं जाना पड़ेगा मतदान केंद्र, गहलोत सरकार खुद घर आकर लेगी इनका वोट
पीएम मोदी पर साधा निशाना
इसी बीच रॉबर्ट वाड्रा ने बीजेपी पर हमला बोला। अपनी तस्वीर संसद में दिखाए जाने को लेकर वाड्रा ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की भी गौतम अडाणी के प्लेन में साथ बैठने की कई सारी फोटोज है। लेकिन हमने कभी इस पर सवाल नहीं किया। साथ ही वाड्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मेरा नाम क्यों लेते हैं। अगर मेरा नाम लेंगे तो मैं उनसे लड़ता रहूंगा, सवाल करता रहूंगा।