Yasobhoomi Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज रविवार (17 सितंबर) को आज द्वारका में यशोभूमि (Yashobhoomi in Dwarka) नामक इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी द्वारका सेक्टर 21 से सेक्टर 25 में एक नए मेट्रो स्टेशन तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का भी उद्घाटन करेंगे।
यह भी पढ़े: PM Kusum Yojana : किसानों को 75% सब्सिडी पर दिए जा रहे सोलर पंप कनेक्शन, ऐसे उठाएं फायदा
द्वारका में यशोभूमि की क्या है खासियत:
- यह दुनिया की सबसे बड़ी एमआईसीई (बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनियां) सुविधाओं में शामिल होगा।
- यह 8.9 लाख वर्ग मीटर से अधिक के कुल परियोजना क्षेत्र और 1.8 लाख वर्ग मीटर से अधिक के कुल क्षेत्र में निर्मित है।
- 73,000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में बने कन्वेंशन सेंटर में मुख्य सभागार, भव्य बॉलरूम और 13 बैठक कक्ष सहित 15 सम्मेलन कक्ष शामिल हैं।
- यशोभूमि में एक साथ कुल 11,000 प्रतिनिधि इकठ्ठे हो सकते हैं।
- मुख्य सभागार कन्वेंशन सेंटर के लिए हॉल में एक साथ लगभग छह हजार मेहमान बैठ सकते हैं।
- अनोखी पंखुड़ी वाली छत वाला भव्य बॉलरूम लगभग 2,500 मेहमानों की मेजबानी कर सकता है।
- इसमें एक विस्तारित खुला क्षेत्र भी है, जिसमें 500 लोग बैठ सकते हैं।
- जल के पुन: उपयोग, वर्षा जल संचयन, छत पर सौर पैनलों के साथ अत्याधुनिक अपशिष्ट जल उपचार प्रणाली से सुसज्जित है।
- नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक की कुल यात्रा में लगभग 21 मिनट लगेंगे।