देश में शादी-ब्याह के सीजन की शुरुआत होने में महज चंद दिन शेष है. देवउठनी ग्यारस के साथ ही शादी के सीजन की शुरुआत भी हो जाएगी. हालांकि आपको बता दें कि इस साल Marriage Dates बहुत कम है. यदि इस साल किसी का शादी का नंबर नीचे बताई जा रही तारीखों पर नहीं लगा तो फिर उसे साल 2024 तक इंतज़ार करना होगा.
कब है देवउठनी ग्यारस
सनातन धर्म के अनुसार देवउठनी ग्यारस से विवाह जैसे मंगल कार्य नहीं होते है. लगभग चार माह के इंतजार के बाद विवाह आदि मांगलिक कार्य देवशयनी ग्यारस से प्रारंभ होते है. इस साल देवउठनी ग्यारस 23 नवंबर को है. इस दिन तुलसी विवाह होता है और इसी के साथ वैवाहिक कार्य की शुरुआत भी हो जाती है.
बहुत कम है Marriage Dates
Dev Uthani Gyaras या Dev Uthani Ekadashi के बाद इस साल 38 दिन शेष रह जाएंगे. इनमें भी विवाह की तारीखें बहुत कम है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस साल देवउठनी ग्यारस के बाद से शादी के लिए महज 10 तारीखें ही है.
फिर 2024 तक करना होगा इंतजार
विवाह के लिए पहली तारीख देवउठनी ग्यारस की ही है. इस दिन से लेकर 13 दिसंबर तक 10 तारीखें विवाह के लिए है. 13 दिसंबर के बाद कोई विवाह मुहूर्त नहीं है. इसके बाद सीधे साल 2024 में विवाह मुहूर्त मिलेगा.
ये है प्रमुख तारीखें
देवउठनी गयारस के बाद 28 और 29 नवंबर को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है. इसके बाद दिसंबर में आठ शुभ तारीखें है. दिसंबर में विवाह के लिए पहली तारीख 3 दिसंबर है जबकि अंतिम तिथि 13 दिसंबर है. इसके बीच की तारीख़े क्रमश: 4, 5, 6, 7, 8, और 9 दिसंबर है.