यूट्यूब अपने यूजर्स के लिए हर दिन कुछ नया लेकर आता रहता है। अब यूट्यूब का नया फीचर रीयल टाइम लिरिक्स आया है। जिससे स्पॉटिफाई और एपल म्यूजिक की तरह यूट्यूब के म्यूजिक यूजर्स लिरिक्स पढ़कर गाना गुनगुना सकते हैं। रीयल टाइम लिरिक्स फीचर आईओएस और एंड्रॉएड डिवाइस यूजर्स के लिए यूट्यूब म्यूजिक ऐप में रोल आउट किया है।
ब्राउजर में भी यूट्यूब म्यूजिक के जरिए इस फीचर लिया जा सकता है। अभी आईफोन और एंड्रॉएड पर लिरिक्स के साथ विजुअल इफेक्ट नहीं दिखते हैं। वहीं स्पॉटिफाई में गाने के साथ लिरिक्स हाइलाइट होती है।इसके लिए यूट्यूब प्रीमियम लेने की भी जरूरत नहीं है।
हिंदी लैंग्वेज में पढ़ें लिरिक्स
एपल म्यूजिक में जहां लिरिक्स इंग्लिश लैंग्वेज में दिखाई देता है। वहीं स्पॉटिफाई पर यूट्यूब म्यूजिक ऐप में हिंदी में लिरिक्स पढ़ते हुए गाना गुनगुना सकते हैं।
ऐसे यूज करें
रीयल टाइम लिरिक्स फीचर यूज करने के लिए यूट्यूब म्यूजिक ऐप को अपडेट करना होगा। जिन आईओएस और एंड्रॉएड डिवाइस यूजर्स को यह फीचर दिखाई नहीं दे रहा है उन्हें लेटेस्ट अपडेट करने के बाद दिखाई देने लग जाएगा। इसके बाद सिर्फ ऐप ओपन कर किसी भी म्यूजिक को प्ले करना है।