Who is Kanikka beniwal: राजस्थान की सात सीटों पर 13 नवंबर को विधानसभा उपचुनाव होने हैं। जिनमें नागौर की खींवसर सीट से Who is Kanika Beniwal RLP सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल चुनावों में खड़ी हुई हैं। कनिका ने 25 अक्टूबर को खींवसर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) से पर्चा भरा। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके पति हनुमान बेनीवाल के पास एक खास चीज है। जो उन्हें काफी प्रिय भी है। दोनों ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा भी दिया। बता दें कनिका भाजपा की डॉ. रतन चौधरी और कांग्रेस के रेवंतराम डांगा के सामने चुनावों में खड़ी हैं।
कनिका बेनीवाल की कुल संपत्ति
खींवसर उपचुनाव 2024 में आरएलपी उम्मीदवार कनिका बेनीवाल के पास कुल संपत्ति 33 लाख 95 हजार 471 और उनके पति हनुमान बेनीवाल के पास 48 लाख 90 हजार 698 रुपए कुल चल संपत्ति है। कनिका के पास 1 लाख 55 हजार नकदी और दो खाते हैं, जिनमें 29 हजार 471, 11 हजार रुपए भी जमा हैं। वहीं बेनीवाल की चल संपत्ति 33 लाख में 32 लाख रुपए का 400 ग्राम सोना भी है।
यह भी पढ़ें: हनुमान ने कनिका बेनीवाल पर लगाया दांव, बीजेपी-कांग्रेस के छूटे पसीने
हनुमान बेनीवाल की कुल संपत्ति
हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका के चुनाव शपथपत्र 2024 में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की संपत्ति का ब्यौरा दिया गया है। जिसमें उनके पास 40 हजार रुपए नकदी बताई गई है। एक बैंक खाते में 7,18,839 रुपए व अन्य बैंक खाते में 29,23,857 रुपए बताए जाते हैं। बेनीवाल के पास 2013-2014 मॉडज 1 लाख 8 हजार की जीप और दस लाख का सोना भी है। यही नहीं उन्हें गन का भी शौक है। इसमें 12 बोर की एक गन और एक लाख की पिस्टल भी है। यही नहीं 11 लाख की पुस्तैनी जमीन के भी मालिक हैं।
खींवसर में होगा खेल
नागौर की खींवसर सीट आरएलपी का गढ़ मानी जाती है। खींवसर से बेनीवाल 2008 में भाजपा से, 2013 व 2018 में निर्दलीय व 2019 में हनुमान बेनीवाल के भाई आरएलपी के नारायण बेनीवाल और 2023 में हनुमान बेनीवाल आरएलपी से जीते थे। इस बार हनुमान बेनीवाल ने खींवसर उपचुनाव में अपनी पत्नी Kanika Beniwal को भी चुनावों में एंट्री करवा दी है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।