1 April 2024 Rajasthan Weather : राजस्थान में मौसम एकबार फिर से पलटी मार रहा है जिसके तहत अब गर्मी और बढ़ेगी। राजस्थान में शनिवार और रविवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला जिसके तहत कई जगहों पर बारिश व ओले गिरे। भिवाड़ी में करीब 20 मिनट तक ओलावृष्टि हुई तो हनुमानगढ़ में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। वहीं, पूर्वी राजस्थान में कई जगहों पर बारिश हुई जिस वजह से पारे में 2-3 डिग्री बदलाव देखने को मिला।
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक पिछले 24 घंटो में बीकानेर, कोटा व जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हुई है। राज्य में सर्वाधिक बारिश रायसिंहनगर में हुई वहीं, गंगानगर में 16.2 मिमी बारिश हुई। जबकि 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट आई। साथ ही शनिवार को गंगानगर, हनुमानगढ़ व आसपास में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हुई। राज्य के अधिकतर भागों में आने वाले 4-5 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Mandi Bhav 31 March 2024: लहसुन, सरसों, चना में तेजी और गेहूं में मंदी, देखें आज का मंडी भाव
मौसम विभाग के अनुसार अब एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 5-6 अप्रैल को राज्य के कुछ भागों में एक्टिव होने जा रहा है। हालांकि, आने वाले 5 दिन राजस्थान में लू यानि हीट वेव नहीं चलेगी। वहीं, अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है।
जयपुर 37.2, सीकर 35.5, अजमेर 35.3, भीलवाड़ा 37.8, भरतपुर 37.5, अलवर 36.0, कोटा 39.8, चितौड़गढ़ 37.6, बाड़मेर 36.6, जैसलमेर 35.7, जोधपुर 35.6, बीकानेर 35.9, चूरू 35.9, श्रीगंगानगर 32.2, धौलपुर 38.7, डूंगरपुर 37.9, जालौर 36.2, सिरोही 34.9, सीकर (फतेहपुर) 37.0, करौली 38.8 डिग्री न्यूनतम पारा दर्ज किया गया। वहीं, फलोदी में सबसे अधिक 39.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…