1 Rupye Kilo Genhu Yojna Rajasthan: राजस्थान की भजनलाल सरकार प्रदेशवासियों के लिए एक से बढ़कर एक योजनाएं पेश कर रही हैं। इन्हीं योजनाओं में से एक हैं ‘एक रूपये किलो गेंहू योजना।’ इस योजना के तहत गरीब और जरूरतमंद लाखों परिवारों को एक रुपये के दाम पर सरकार की तरफ से शुद्ध गेंहू दिया जाएगा। फिलहाल इस योजना को धरातल पर लाने का कार्य प्रगति पर हैं। चुनावों के समय में भाजपा ने प्रदेशवासियों से यह वादा किया था।
इस योजना को पूर्ण रुप देने का अधिकार राजस्थान सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के पास हैं। इस योजना के तहत राशन कार्ड धारियों को 35 किलोग्राम प्रति राशन कार्ड तथा BPL, स्टेट BPL लाबर्थियो को 5 किलोग्राम प्रति यूनिट प्रति माह 1 रुपया प्रति किलो की दर से गेहू उपलब्ध करवाया जाएगा।
यह भी पढ़े: इंदिरा रसोई योजना पर भजनलाल सरकार का एक्शन, कर दिया कुछ ऐसा
एक रुपये किलो गेंहू योजना के लिए पात्रता
(1 Rupye Kilo Genhu Yojna Ke Liye Patrata)
- गरीबी रेखा से नीचे
- बीपीएल
- उपभोक्ताओं
- लाभार्थी राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
यह भी पढ़े: गरीबों का होगा मुफ्त इलाज, मोदी सरकार देगी 10 लाख रुपये
एक रुपये किलो गेंहू योजना के लिए आवेदन कैसे करें-
(1 Rupye Kilo Genhu Yojna Ke Liye Aavedan Kaise Kare)
आवेदन ई-मित्र या मोबाइल एप के जरिये ऑनलाइन माध्यम से किये जा सकते हैं। आवेदक अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर या अपने स्वयं के ई-मित्र खाते से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। एक रुपये किलो गेंहू योजना के लिए आवेदन निःशुल्क है। आवेदन के लिए आधार कार्ड की प्रति होनी चाहिए।