जयपुर। प्रदेश की राजधानी जयपुर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं की बदमाश पुलिस को चुनौती देते हुए वारदात को अंजाम दे रहे हैं। आए दिन लूट और डकेती की वारदात सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला मुहाना थाना क्षेत्र में सामने आया हैं। मुहाना थाना इलाके में बदमाशों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया हैं। बदमाशों ने सरस डेयरी के कैश कलेक्शन एजेंट के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फारर हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने कलेक्शन एजेंट की शिकायत पर शहर में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी हैं।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया की डेयरी कलेक्शन एजेंट कालूराम दस लाख रूपये लेकर बाइक पर सवार होकर जा रहा था। इस दोरान मालियों की ढ़ाणी के पास एक बदमाश ने कालूराम कुमावत की आंखों में मिर्च डाली और रूपये का बैग लेकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद कालूराम ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद शहर में नाकाबंदी की।
पुलिस ने बताया की कालूराम कुमावत डेयरी में कलेक्शन का काम करता हैं। और आज भी कालूराम कुमावत दूध के कलेक्शन का पैसा लेकर जा रहा था। इस दौरान बदमाश ने मौके का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की लूट की वारदात के दोरान बदमाश पहले से ही वहां मौजूद था। पुलिस ने अंदेशा जताते हुए कहा की बदमाश ने रैकी कर वारदात को अंजाम दिया हैं। पुलिस ने पीडित की शिकायत पर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए हैं। वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही हैं।