Surya Namaskar Jaipur: क्रीड़ा भारती की तरफ से आज शुक्रवार (16 फरवरी) को जयपुर के अल्बर्ट हॉल परिसर में 108 सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। सूर्य नमस्कार (Surya Namaskar) के सामूहिक अभ्यास कार्यक्रम में हजारों की संख्या में आमजन स्वेच्छा से पधारे। इससे पहले सूर्य सप्तमी के अवसर पर गुरूवार (15 फरवरी) को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भी सामूहिक सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम आयोजित हुए, जिन्होंने रिकॉर्ड स्थापित किये।
सूर्य सप्तमी के अवसर पर राजस्थान के सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में गुरुवार को आयोजित सूर्य नमस्कार (Surya Namaskar) के सामूहिक अभ्यास कार्यक्रम में विद्यार्थियों सहित 1.33 करोड़ से अधिक लोगों ने अपनी भागीदारी दर्ज करवाई। साथ ही विश्व रिकॉर्ड (World Record) भी कायम किया।
विश्व रिकॉर्ड को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन के राजस्थान एडिशन द्वारा मान्यता प्रदान की गई है।
यह भी पढ़े: राजस्थान की स्कूलों में Surya Namaskar के सामूहिक अभ्यास में बना विश्व रिकॉर्ड
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस विशिष्ट उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा, इसे सफल बनाने का श्रेय प्रदेश की स्कूलों के विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों, संस्था प्रधानों आदि को दिया। शिक्षा मंत्री (Education Minister Madan Dilawar) को वर्ल्ड ऑफ वर्ल्ड बुक ऑफ कृलंदन के वाइस प्रेसिडेंटकृ राजस्थान प्रथम भल्ला ने विश्व रिकॉर्ड का प्रोविजनल सर्टिफिकेट गुरुवार को इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में भेंट किया।
यह भी पढ़े: Surya Namaskar: सूर्य नमस्कार करने के फायदे, मंत्र और श्लोक
जानकारी के मुताबिक, गुरूवार को प्रदेश की 66 हजार 990 सरकारी स्कूलों में 64 लाख 30 हजार 277 तथा 21 हजार 984 गैर सरकारी स्कूलों के 50 लाख 39 हजार 637 विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार किया। सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों सहित 77 लाख 63 हजार 374 तथा गैर सरकारी स्कूलों में 55 लाख 87 हजार 515 लोग इन आयोजनों में शामिल हुए।
Pumpkin News : अक्सर देखा जाता है कि किसान भाई गर्मीयों की शुरूआत में बाड़ी…
जयपुर। अक्सर देखा जाता है कि किसान भाईयों के पास मोबाइल फोन बहुत जल्दी खराब…
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…