12 March 2024 Rajasthan Weather Update: राजस्थान में लगातार बारिश का दौर जारी है और इसके कारण सर्दी कम होने का नाम नहीं ले रही है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी जिले, बाड़मेर, नागौर, जालोर, फलौदी और जोधपुर में दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। रात का न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Mandi Bhav 12 March 2024: गेहूं, सरसों, प्याज और चने में तेजी, देखें आज का मंडी भाव
फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 13 मार्च को एक बार पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में सक्रिय होने जा रहा है। (12 March 2024 Rajasthan Weather Update) इसके कारण राज्य में बादल छाएंगे और कई जिलों में तेज बारिश की संभावना बनी हुई है। आठ जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी और यह दौर 15 मार्च तक चलेगा।
कई जिलों में तापमान बढ़ा
राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में रात का तापमान बढ़ने से सर्दी कम हो गई। लेकिन सुबह और शाम सर्दी का असर देखने को मिल रहा है और इसके कारण मौसमी बीमारी होने का खतरा भी बढ़ रहा है। आज दिन का तापमान कई जिलों में 30 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है।
13 मार्च से बारिश का दौर शुरू
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार 13 मार्च से राज्य में एक बार फिर मौसम के बदलने की संभावना जताई जा रही है। जयपुर, चूरू, गंगानगर, सीकर, झुंझुनूं, जैसलमेर, हनुमानगढ़ और फलौदी में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।
16 मार्च से बढ़ेगी गर्मी
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 16 मार्च को मौसम साफ हो जाएगा। इसके बाद उत्तरी हवाओं की अपेक्षा पश्चिम से आने वाली हवा ज्यादा असरदार होगी। इसके कारण गर्मी तेजी से बढ़ने लगेगी। पश्चिम से गर्म हवाएं चलने से राजस्थान में दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है।