15 August 2024 Jaipur Mausam: राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। लंबे समय बाद सावन के महीने में भीषण बारिश देखने को मिली है। प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ आ चुकी है तो कहीं-कहीं बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। करौली जिले के हिंडौन शहर में बाढ़ आने से हजारों परिवार सड़क पर आने को मजबूर हो गए है। वहीं, राजधानी जयपुर में भी बीते दो दिन से अतिभारी बारिश देखने को मिल रही है। इसी बीच IMD के ताजा अलर्ट ने डरा कर रख दिया है।
प्रदेशभर में भारी बारिश के बीच देश का राष्ट्रीय पर्व ‘स्वतंत्रता दिवस’ भी आ रहा है। प्रतिवर्ष 15 अगस्त को भारत अपना स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट करता है। इस साल भारत 78वां आजादी का पर्व मनाने जा रहा है। लेकिन अतिभारी बारिश देशभक्ति के रंग में भंग डालती हुई नजर आ रही है। राजधानी जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा SMS स्टेडियम में ध्वजारोहण करेंगे, लेकिन बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए लग रहा है कि कार्यक्रम में विघ्न आ सकता है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त 2024 गुरूवार के दिन प्रदेशभर में भारी बारिश का दौर अनवरत जारी रहेगा। अलर्ट के मुताबिक जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर और उदयपुर संभागों में कई जगह अतिभारी बारिश की संभावना है। वहीं, बीकानेर और जोधपुर संभाग की कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। आगामी 5 से 6 दिनों के लिए यानी करीब एक हफ्ते तक पूरे राजस्थान में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।
यह भी पढ़े: हिंडौन सिटी में भयंकर बाढ़, भोजन-पानी व दूध के लिए तरसे लोग, करोड़ों का नुकसान
आईएमडी के अनुमान के मुताबिक 15 अगस्त 2024 गुरूवार के दिन राजधानी जयपुर में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। राष्ट्रीय पर्व के दिन जयपुर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। यदि मौसम विभाग का यह अलर्ट सही साबित हुआ तो जयपुर में बाढ़ के हालात बन सकते है। ऐसी स्थिति को देखते हुए जिम्मेदार प्रशासन को पहले से ही सतर्क रहना होगा।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…