जयपुर। 15 August 2024 को 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे भारत समेत राजस्थान भी देशभक्ति का डूबा हुआ है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में मुख्य समारोह सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया है। इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और 2 मिनट का मौन रखा। स्वतंत्रता दिवस पर सुबह सीएम ने पहले अपने आवास और फिर बड़ी चौपड़ पर ध्वजारोहण किया। इसी के साथ ही पूरे राज्य में विभिन्न स्थानों पर स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) August 15, 2024
भजनलाल शर्मा ने सीएम आवास पर किया ध्वजारोहण
15 August पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सिविल लाइन स्थित आवास पर ध्वजारोहण किया। इसके बाद सीएम ने उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देकर बड़ी चौपड़ के लिए रवाना हुए और वहां भी ध्वजारोहण किया।
यह भी पढ़ें : Top 10 Rajasthan News of 15 August 2024- सिर्फ एक मिनट में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी ख़बरें।
सीएम ने चौपड़ पर किया स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण
15 August पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिंक सिटी की बड़ी चौपड़ पर तिरंगा झंडा फहराया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए।
आज देश आजादी के महोत्सव के रंग में रंगा हुआ है। पूरे देश में लोग हर घर तिरंगा अभियान में हिस्सा ले रहे हैं और अपने घरों पर तिरंगा फहरा रहे हैं।
📍राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह, सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर#IndependeceDay2024 #independanceday pic.twitter.com/iCuBK6E94m
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) August 15, 2024
अमर जवान ज्योति पर अर्पित किया पुष्पचक्र
राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजपथ पर स्थित अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित किए और उसके बाद 2 मिनट का मौन रहकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।