जयपुर। राजस्थान में 15 August को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इसके लिए भजनलाल सरकार ने उन जगहों की लिस्ट जारी कर दी है जहां जनप्रतिनिधि ध्वजारोहण करेंगे। हालांकि, इस लिस्ट में जिन जिलों में मंत्री और जनप्रतिनिधियों के नाम नहीं है, वहां मुख्यालयों पर जिला कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे। आपको बता दें कि इस लिस्ट (Rajasthan Ministers List For Flag Hosting) में मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके किरोड़ी लाल मीणा का भी नाम है।
राजस्थान सरकार (Rajasthan Govt) की तरफ से जारी इस लिस्ट में मंत्रिमंडल के सदस्यों और जनप्रतिनिधियों को ध्वजारोहण (Flag Hosting) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस लिस्ट जिन जिलों के नाम नहीं है वहां सरकार के निर्देश है कि जिला कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे। इस लिस्ट के मुताबिक उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी दौसा में ध्वजारोहण करेंगी तो उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा जोधपुर जिले में ध्वजारोहण करेंगे।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में शहीद अग्निवीर को मिलेगा कारगिल पैकेज, चालू रहेगी फ्री कोचिंग योजना
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव परिणाम में हार की जिम्मेदारी लेते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। लेकिन अब इस लिस्ट में उनका नाम आने से राजनीति में हलचल हो रही है। किरोड़ी लाल मीणा को सवाई माधोपुर जिले में ध्वजारोहण करने की जिम्मेदारी दी गई है। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक शायद भाजपा अभी भी किरोड़ी लाल मीणा का इस्तीफा मंजूर नहीं करते हुए उन्हें मंत्रीमंडल का हिस्सा मान रही है।
सरकार द्वारा जारी इस लिस्ट के अनुसार गजेन्द्र सिंह खींवसर फलौदी में, कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ भरतपुर में, मदन दिलावर कोटा में, कन्हैया लाल टोंक में, जोगाराम पटेल जोधपुर में, सुरेश सिंह रावत अजमेर में, अविनाश गहलोत ब्यावर में, सुमित गोदारा बीकानेर में, जोराराम कुमावत पाली में, बाबूलाल खराड़ी उदयपुर में, हेमन्त मीणा प्रतापगढ़ में, संजय शर्मा अलवर में, गौतम कुमार चित्तौड़गढ़ में, झाबर सिंह खर्रा सीकर में, हीरालाल नागर बूंदी में, ओटाराम देवासी सिरोही में, मंजू बाघमार नागौर में, विजय सिंह भीलवाड़ा में, कृष्ण कुमार के. के. विश्नोई सांचैर में, जवाहर सिंह बेढ़म डीग में, जोगेश्वर गर्ग जालौर में ध्वजारोहरण करेंगे।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…