जयपुर : 15 August पर राजस्थान में एकबार फिर से भारी बारिश का कहर ढहने वाला है जिसको लेकर लोगों के मन में डर बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी राजस्थान में आधे से ज़्यादा जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने जयपुर, जोधपुर और कोटा समेत 18 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। भारी बारिश की वजह से पूरे राज्य में तापमान 38 डिग्री से नीचे बना हुआ है।
15 अगस्त को 4 संभागों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पूर्वी राजस्थान में एक परिसंचरण तंत्र बना है जो 5.8 किमी ऊपर तक फैला है। आज मानसून की ट्रफ लाइन बीकानेर से होकर गुजर रही है जिस वजह से 15 August को भरतपुर, जयपुर, अजमेर और कोटा संभाग में कुछ जगहों पर भारी और अति भारी बारिश होने की चेतावनी है।
यह भी पढ़ें: 15 August : 78वें स्वतंत्रता दिवस पर CM भजनलाल शर्मा ने किया ध्वजारोहण
18 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग की ओर से 15 August को राज्य के 18 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में अजमेर, अलवर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, जयपुर, झालवाड़, झुंझुनूं, कोटा, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, चूरू, जोधपुर, नागौर और पाली शामिल हैं। इनके साथ ही बाड़मेर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर और श्रीगंगानगर में भी बारिश होने की संभावना है।
17 अगस्त के बाद मिलेगी राहत
आईएमडी के अनुसार पूर्वी राजस्थान में 17 अगस्त के बाद बारिश से कुछ राहत मिल सकती है। जबकि, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में अगले 3-4 दिनों तक कुछ इलाकों में तेज आंधी और भारी बारिश होने की संभावना है। उदयपुर संभाग में आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
जयपुर शहर भारी बारिश से जाम
राजधानी जयपुर में बुधवार शाम को 3 घंटे तक लगातार हुई मूसलाधार बारिश की वजह से पूरा शहर जलमग्न हो गया। इस बारिश की वजह से जयपुर की रफ्तार थम गई और पूरा शहर जाम हो गया। राजधानी में रात करीब 11 बजे के बाद हालात सामान्य होने लगे। बारिश के कारण लोग करीब चार-पांच घंटे तक जाम में फंसे रहे।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।