15 March 2024 Rajasthan Weather Update: राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर अब लगभग खत्म हो गया है और इसके कारण तापमान बढ़ने लग गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार-पांच दिन आसमान साफ रहने के कारण गर्मी के तेवर तेज होंगे और कुछ जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार भी जाएगा। इससे पहले उत्तर-पश्चिमी जिलों में बादल छाने के साथ बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Mandi Bhav 15 March 2024: कम आवक के चलते गेहूं और सरसों में तेजी, देखें आज का मंडी भाव
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार अगले 4-5 दिन में राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा और तेज धूप के कारण तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। रात के तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं होगी और गंगानगर, बीकानेर, फतेहपुर समेत अन्य शहरों में मिनिमम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर सकता है।
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार अब राज्य में आसमान साफ रहने और अगले 4-5 दिन तेज धूप रहने के चलते तापमान में तेजी से इजाफा होगा। मौसम साफ रहने के कारण तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा। अब उत्तर-पश्चिम के बजाए पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढ़ने लगा है, जिससे दिन-रात के तापमान में अंतर देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: Aadhaar Card Free Update 2024: अब 14 जून तक फ्री में होंगे आधार से जुड़े सभी काम, जानें पूरी प्रकिया
गुरूवार को दिन में सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर और जैसलमेर में दर्ज किया गया है। फलौदी में तापमान 35 और डूंगरपुर में 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। उत्तर-पश्चिम जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…