16th Tribal Youth Exchange Programme: 200 आदिवासी युवा आएंगे राजस्थान, विकास और संस्कृति का लेंगे ज्ञान
भारत सरकार की ओर से देशभर के ग्रामीण युवाओं को साथ लाने और उन्हें रोजगार के नए अवसर देने का समय—समय पर प्रयास किया जाता रहता है। इसी कड़ी में 16 वां आदिवासी युवाओं का आदान—प्रदान कार्यक्रम 25 जनवरी को जयपुर में आयोजित होने जा रहा है। जहां देश के दूर दराज पिछड़े इलाकों से युवा आकर विकास और संस्कृति का ज्ञान लेंगे। यहां युवाओं को राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में शामिल होने और कौशल विकास, संस्कृति का ज्ञान दिया जाएगा।
25 से 31 जनवरी तक होंगे कार्यक्रम
यह कार्यक्रम 25 से 31 जनवरी तक होने जा रहा है। जो Vivekananda Global University, Jaipur में होगा। कार्यक्रम का उद्धाटन जयपुर की सांसद मंजु शर्मा, डॉ डी आर मेहता संस्थापक भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति नेहरू युवा केन्द्र संगठन के क्षेत्रीय निदेशक डॉ भुवनेश जैन सहित संगठन राज्य निदेशक कृष्ण लाल करेंगे।
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कई राज्यों पर उठाए सवाल, बोले-फ्री बिजली कब तक देंगे
छत्तीसगढ़ और उड़ीसा से आएंगे युवा
राजस्थान की संस्कृति और विकास को देखने के लिए छत्तीसगढ़, उड़ीसा और झाड़खंड के नक्सली इलाकों से 200 युवाओं सहित 20 अधिकारी हिस्सा लेंगे। जिन्हें राष्ट्रीय एकता सांस्कृतिक विषयों, कार्यशाला, भ्रमण आदि कार्यक्रमों में हिस्सा लेगें। यहां युवाओं को समाज में हो रहे विकास के साथ कई विषयों पर चर्चा का भी मौका दिया जाएगा। जिससे आदिवासी इलाकों में भी देश में हो रहे विकास की जानकारी पहुंच सके।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।