19 April Holiday: जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगामी लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदान दिवस के दिन सवैतनिक सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। विभाग के 22 मार्च 2024 के जारी आदेश की अनुपालना में मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा। शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024 पहले चरण की सभी निर्वाचन क्षेत्र में मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
सभी क्षेत्र के सभी विद्यालयों में जहां मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं वहां 18 अप्रैल को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इसके कारण मतदान एक दिन पहले जाकर पूरी तैयारी करता है और इसके कारण एक दिन पहले का अवकाश रखा जाता है।
यह भी पढ़ें: Phalodi Satta Bazar 16 April 2024: सट्टा बाजार ने कांग्रेस के खाते में डाली 5 सीटें, BJP का मिशन 25 फेल!
जो कार्मिक राजस्थान राज्य के किसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य तौर पर निवासी है और मतदाता के रूप में पंजीकृत है। ऐसे कार्मिक को मतदान के लिए आवेदन करने पर मतदान तिथि को सवैतनिक अवकाश स्वीकृत करने के लिए विभागाध्यक्ष भी प्राधिकृत होंगे।
19 मार्च 2024 को जारी अधिसूचना की अनुपालना में मतदान दिवस पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र स्थित कार्यालयों में पराक्रम्य लिखित अधिनियम, 1881 के तहत अवकाश रहेगा। इस आदेश के तहत निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, दुकान, औद्योगिक उपक्रम या कारोबार, व्यवसाय में कार्यरत कामगारों को मतदान दिवस का सवैतनिक अवकाश देय होगा।
यह भी पढ़ें: Phalodi Satta Bazar: सट्टा बाजार के भाव से हनुमान पर आया संकट, ज्योति का भाव तेजी से हुआ कम
सभी कामगार जो जिले की लोकसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में पंजीकृत है, परन्तु निर्वाचन क्षेत्र के बाहर कार्यरत है उन्हें अपने मतदान क्षेत्र में मतदान के लिए मतदान दिवस का सवैतनिक अवकाश देय जरूरी होगा।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…