19 March 2024 Rajasthan Weather Update: होली का त्यौहार नज़दीक आने के साथ ही गर्मी ने भी अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। अब मौसम का मिजाज बदलने लगा है और दिन के साथ रात का तापमान भी बढ़ने लगा हैं राजस्थान में पिछले दिनों हुई बारिश के कारण लोग गर्म कपड़ों में जकड़े रहने पर मजबूर थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकि सर्दी के विदा होने का समय आ चुका है और गर्मी का स्वागत जल्दी होने वाला है।
यह भी पढ़ें: Aadhaar Card Free Update Online 2024: घर बैठे आधार को फ्री में करें अपडेट, जानें पूरी प्रकिया
तापमान में तेजी
पिछले कुछ दिनों से दिन का तापमान तेजी से बढ़ने लगा था लेकिन रात का तापमान ज्यादा नहीं गिर रहा था। लेकिन अब दिन और रात के तापमान में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। (19 March 2024 Rajasthan Weather Update) तापमान बढ़ने से गर्म कपड़ों की ज़रूरत ख़त्म हो गई और सुबह-शाम भी हल्के गर्म कपड़ों की जरूरत है।
दिन का तापमान 30 के पार
बीकानेर में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं दिन का पारा 26 डिग्री पर पहुंच चुका है। पूरे राजस्थान में मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में रात का पारा 20 डिग्री से नीचे नहीं जाएगा और सर्दी पूरी तरह से चली जाएगी। लेकिन कुछ समय के लिए सर्दी का एहसास होगा।
यह भी पढ़ें: Chandra Grahan 2024 Kab hai: होली पर लगेगा चंद्र ग्रहण, फिर भी नहीं लगेगा सूतक, जानिए वजह
होली के साथ शुरू होगी गर्मी
इस बार होली पर गर्मी अपने तेवर दिखाएगी और पारा 30 के पार जाने की संभावना जताई जा रही हैं। होली के बाद गर्मी का सितम शुरू हो जाएगा और मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ 20 मार्च की रात से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के करीब पहुँचने की आशंका है। लेकिन इसका असर प्रदेश में नहीं होगा और इसके कारण गर्मी का असर कम नहीं होगा।