- स्कूल प्राचार्या और इंचार्ज हुए निलंबित
- 3 गंभीर रूप से घायल छात्राओं का चल रहा इलाज
- डीएम और विधायक ने जाना बच्चियों का हाल
उदयपुर। कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार संपूर्ण राजस्थान में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न स्कूलों में कई सारे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उदयपुर में जन्माष्टमी कार्यक्रम के दौरान एक सरकारी स्कूल में बड़ा हादसा हो गया। जन्माष्टमी कार्यक्रम के लिए स्कूल में मटकी फोड़ने के लिए लटकाई गई। मटकी का एक छोर सीमेंट पिलर से बंधा हुआ था जो छात्राओं पर आ गिरा। इस घटना में दो छात्राओं की मौत हो गई है। घटना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
स्कूल प्राचार्या और इंचार्ज हुए निलंबित
उदयपुर शहर के जोगी तालाब स्थित राजकीय बालिका विद्यालय में यह घटना हुई। दरअसल जन्माष्टमी महोत्सव के लिए जो मटकी लटकाई गई थी, उस रस्सी का एक छोर पेड़ से बंधा था और दूसरा छोर ध्वजारोहण वाले सीमेंट पिलर में लगे पोल से बंधा हुआ था। वह पोल सीमेंट के पिलर के साथ ऊंचाई से नीचे आ गिरा। उस समय छात्राएं स्कूल के पोर्च में मौजूद थी। इस घटना में छात्राओं की मौत पर परिजनों ने हंगामा मचाया और उचित मुआवजा देने की मांग की। इसके साथ ही स्कूल प्रशासन पर भी तुरंत एक्शन लिया गया। स्कूल की प्राचार्या रेखा डामोर और इंचार्ज तरुणा निनामा को निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पढ़े- Shri Krishna Janmashtami : जन्माष्टमी पर चर्चा में आए सांवरिया सेठ, भक्तों को आसमान से दिखेंगी अनोखी लीलाएं
3 गंभीर रूप से घायल छात्राओं का चल रहा इलाज
इस पिलर के नीचे 5 छात्राएं दब गईं। इनमें से दो छात्राओं 7वीं में पढ़ने वाली राधा और कक्षा 8वीं पढ़ने वाली नारायणी को अस्पताल में इलाज के दौरान मृत घोषित किया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल अन्य 3 छात्राओं का स्कूल के पास मौजूद निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल छात्राओं को देखकर टीचरों के हाथ-पैर फूल गए।
डीएम और विधायक ने जाना बच्चियों का हाल
घटना की जानकारी मिलते के तुरंत बाद कलेक्टर अरविंद पोसवाल, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा अस्पताल पहुंचे। इनके साथ ही विधायक और डीएम ने घायल बच्चियों का हाल जाना। मृतक छात्राओं के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरु कर दिया। पुलिस ने परिजनों को समझाकर मृत बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।