2 Jun 2024 Phalodi Satta Bazar: राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस अपनी जीत को लेकर अलग-अलग दावे कर रही है। लेकिन इन दावों में कितनी सच्चाई है इसका पता 4 जूल को परिणाम आने के साथ हो जाएगा लेकिन इससे पहले फलोदी के सट्टा बाजार ने भी अपनी अलग-अलग रिपोर्ट दी है। सातवें चरण के बाद अब फिर से फलोदी के सट्टा बाजार में हलचल तेज हुई है।
केंद्र में मोदी सरकार बनेगी
सट्टा बाजार लगातार दावा कर रहा है कि इस बार भी बीजेपी को सरकार बनाने का जनादेश मिलेगी। लेकिन उसका 400 पार का नारा पूरा नहीं होगा और इसकी वजह राजस्थान जैसे राज्यों में बीजेपी को बहुत ज्यादा नुकसा हो रहा है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में BJP को इन सीटों पर लगेगा झटका, सट्टा बाजार ने चौंकाया
राजस्थान में कांग्रेस को फायदा
सट्टा बाजार के अनुसार इस बार कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा रहेगा और राजस्थान जैसे राज्यों में उकसा खाता खुलने के साथ ही वह 5 से 8 सीटें जीत सकेगी। यह दावा कितना सही साबित होगा यह तो 4 जून के परिणाम से पता चलेगा लेकिन बीजेपी ने स्वीकार कर लिया है कि उसको राजस्थान में नुकसान होगा।
5 सीटों पर मिलेगी हार
फलोदी बाजार के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी 5 सीटें हार सकती है। इनमें बाड़मेर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू और दौसा सीट का नाम शामिल है, तो वहीं नागौर और टोंक में दोनो पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर होगी। फलोदी बाजार के मुताबिक राजस्थान में भाजपा को इस बार 18 से 20 सीट मिलेगी और वहीं कांग्रेस को 5 से 6 सीटें मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में कांग्रेस को मिलेगी कितनी सीटें? एग्जिट पोल में होगा खुलासा
फलोदी का ताजा रुझान
बीजेपी: 300 से 310
कांग्रेस: 60-70
NDA- 340 से 370
INDIA – 100 से 125