Ayodhya Ram Mandir News: श्रीरामचरितमानस में तुलसीदास जी ने राम राज का वर्णन किया है। त्रेतायुग में राम राज देखने के लिए प्रजा को 14 साल इंतजार करना पड़ा था क्योंकि इतने सालों तक प्रभु राम वनवास पर थे। अब कलयुग में कई दशकों के बाद अयोध्या में प्रभु राम भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को धूमधाम से मनाया जाएगा। अयोध्या के साथ-साथ पूरे देश का माहौल राममय हो गया है।
जयपुर से अयोध्या गए हनुमान जी!
राम मंदिर के भव्य समारोह के आयोजन में शामिल होने के लिए देशभर में अक्षत कलश के साथ निमंत्रण भेजा जा रहा है। आपके घर पर भी पवित्र अक्षत पहुंच चुके होंगे या पहुंचने वाले होंगे। इस बीच, राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए राजस्थान की राजधानी जयपुर से कई चीजें अयोध्या भेजी जा रही है। हाल ही में रामलला के लिए रजाई-कंबल और गर्भगृह के लिए श्री गणेश जी, हनुमान जी और शेर-हाथी-गरुड़ और द्वारपालों की प्रतिमाएं भेजी गई है।
यह भी पढ़े: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में अतिथियों को प्रसाद के साथ मिलेगा खास उपहार
मेहंदीपुर से 2 लाख लड्डू जायेंगे अयोध्या
इसी कड़ी में अब राजस्थान के तहसील सिकराय में स्थित 'मेहंदीपुर बालाजी धाम' (Mehndipur Balaji Dham) से राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के महाप्रसाद के रूप में लड्डू भेजे जाएंगे। बताया जा रहा है कि एक महीने तक श्री मेहंदीपुर बालाजी रसोई चलेगी और करीब दो लाख लड्डू के पैकेट तैयार किये जाएंगे। खास रसोई 26 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगी। मेहंदीपुर बालाजी की ओर से 5000 साधु संतों को कंबल भी भेंट किए जाएंगे।
यह भी पढ़े: रामलला के गर्भगृह में विराजेंगे जयपुर के श्री गणेश और हनुमान जी