जयपुर। राजस्थान में चार धाम यात्रा से लौट रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में लगभग 20 लोग घायल हो गए जिन्हें निकट अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार कराया जा रहा है। ड्राईवर की लापरवाही को एक्सीडेंट का कारण बताया गया है। बस में मौजूद लोग केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करके लौट रहे थे।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather: जयपुर समेत 15 जिलों में होगी तेज आंधी और बारिश, IMD का अलर्ट जारी
मेहंदीपुर बालाजी के निकट हुआ एक्सीडेंट
यह एक्सीडेंट मेहंदीपुर बालाजी के निकट ब्रह्मबाद गांव में हुआ। बस में भीलवाड़ा के कोटड़ी गांव में रहने वाले ग्रामीण थे जो चार धाम यात्रा पूरी कर अपने गांव वापिस लौट रहे थे। बस नेशनल हाईवे-21 पर जा रही थी कि तभी बस चलाते समय ड्राईवर को नींद की झपकी आ गई और बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
दुर्घटना में एक 14 वर्षीय बालक सहित कम से कम 20 लोगों के घायल होने की खबर है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निकट के सिकराय हॉस्पिटल ले जाया गया। हालांकि कुछ लोगों को ज्यादा घायल होने पर दौसा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका ईलाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Top 20 Rajasthan News of 7 June 2024 -राजस्थान की 20 बड़ी ख़बरें।
घायलों में तीन की हालत अत्यधिक गंभीर होने के कारण उन्हें एंबुलैंस से जयपुर में भेजा गया है। पुलिस ने भी मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है कि ड्राईवर को किस कारण नींद की झपकी लगी।
राजस्थान की लेटेस्ट खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।