जयपुर। 21 जून को सूर्यदेव अपनी चाल बदल (Surya Dev Ki Chal Badli) रहे हैं जिसकी वजह से मौसम बदलने की संभावना है राजस्थान के कई जिलों में अत्यधिक बारिश (Heavy Rain In Rajasthan) हो सकती है। दरअसल, ब्रह्मांड के राजा सूर्यदेव शुक्रवार तड़के से दक्षिणायन हो रहे हैं। सूर्यदेव जैसे ही दक्षिण में प्रवेश करेंगे वैसे ही वर्षा ऋतु का विधिवत शुभारंभ हो जाएगा। इसमें सबसे खास बात ये है कि अगले दिन शुक्रवार की रात को ही सूर्यदेव का आर्द्रा नक्षत्र में भी प्रवेश हो रहा है जिस कारण इस बार उत्तम वर्षा के योग बन रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि 21 जून शुक्रवार को साल का सबसे बड़ा दिन भी होगा।
21 जून को 13:42 घंटे का दिन और 10:18 घंटे की रात
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार शुक्रवार तड़के 2:21 बजे सूर्यदेव उत्तरायण से दक्षिणायन (Surya Dakshinayan) की तरफ चलना शुरू कर रहे हैं जिसके साथ ही ग्रीष्म ऋतु से वर्षा ऋतु का परिवर्तन हो रहा है। इसमें सबसे खास बात ये है कि 21 जून साल का सबसे बड़ा दिन भी है। शुक्रवार को दिन 13 घंटे 42 मिनट का है और रात 10 घंटे 18 मिनट की इस तरह रात भी साल की सबसे छोटी होगी। 21 जून को ही सूर्य कर्क के बेहद करीब रहेंगे जिस कारण नो शेडो जोन बनेगा। इसका मतलब दोपहर में करीब 12:30 बजे मनुष्य की छाया नजर नहीं दिखेगी। यह नजारा राजस्थान के बांसवाड़ा व डूंगरपुर में अधिक प्रभावी रहेगा।
अत्यधिक और कम वर्षा के बन रहे योग
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार 21 जून की रात 12:06 बजे सूर्यदेव आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश कर रहें जिससें वर्षों का प्रारंभ काल अच्छा होगा। मानसून (Monsoon in Rajasthan) में आ रही रुकावट दूरी होगी वो रफ्तार पकड़ेगा। इसबार राजस्थान के जयपुर, टोंक व कोटा में आर्दा प्रवेश के दौरान कुंभ लग्न बन रहा है। वहीं, अलवर, दौसा, धौलपुर समेत कई शहरों में मीन लग्न प्रभावी है। इस स्थिति में कहीं अधिक तो कहीं अत्यधिक बारिश की स्थिति रहेगी।
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
इसी तरह की ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें