जयपुर। 26 March 2024 Rajasthan Weather : राजस्थान समेत देश के कई हिस्सों में 21 मार्च 2024 यानि होली के दिन से ही मौसम एकबार फिर बदल गया है जिसके चलते कई हिस्सों में बारिश हो रही है। बारिश का यह दौर मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में जारी रहेगा जिसके चलते 29 मार्च को भी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 25 और 26 मार्च को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो रही है। 24 मार्च को दिल्ली में हल्की बारिश हुई, लेकिन 25 मार्च को होली के दिन आंशिक बादल छाए रहे।
तेज हवाएं चलने से तापमान में बढ़ोतरी
दिल्ली में तेज हवाएं चल रही है जिससें तापमान में बढ़ोतरी हुई है। होली के दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 33-34 डिग्री के बीच में रहने वाला है। वहीं, न्यूनतम तापमान 16-17 डिग्री से बीच रहने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 30 मार्च तक तापमान में बढ़ोतरी होने वाली है। आईएमडी के मुताबिक 26-28 मार्च को एकबार फिर दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान राजस्थान समेत पंजाब व हरियाणा के कुछ इलाकों में भी बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Ramzan Jaipur: मुसलमानों ने इजराइली खजूर का किया बॉयकॉट, जयपुर में अजवा खजूर की बढ़ी डिमांड!
26 मार्च को बन रहा पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 26 मार्च को और नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम हिमालय को प्रभावित करने वाला है। इसी के साथ ही 29 मार्च को भी एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय को प्रभावित कर सकता है। पूर्वोत्तर असम और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। पंजाब, उत्तरी राजस्थान और हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो रही है। वहीं, पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और गरज के साथ एक दो स्थानों पर तेज बारिश होने की संभावना है। केरल में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है।