22nd Akhil Bharatiya Science Fair : जयपुर। अखिल भारतीय विद्या भारती शिक्षा संस्थान के तत्वाधान में बुधवार को जवाहर नगर के सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर में शुरू हुआ। इस कार्यक्रम के विद्या भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री गोविन्द चंद्र महंत ने कहा की विद्या भारती शिक्षा के साथ विद्यार्थीयो का सर्वांगीण विकास करती है जिससे समाज के हर क्षेत्र विद्यार्थी में आगे बढ़ने की कोशिश करता है। उन्होंने कहा कि जयपुर में आयोजित यह 22वां अखिल भारतीय विज्ञान मेला (22nd Akhil Bharatiya Science Fair) है जिसमें विभिन्न स्तर पर चुने हुए देशभर के स्टूडेंट्स भाग ले रहे है।
नवाचार हेतु विद्यार्थियों को करें प्रेरित : मदन दिलावर
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के शिक्षा एवं पंचायत राज्य मंत्री मदन दिलावर (Manan Dilawar) ने कहा कि विद्या भारती सदैव विद्यार्थीयो को नवाचर के लिए प्रेरित करती रही है। उन्होंने कहा कि इस विज्ञान मेले में सभी मॉडल नई सोच को उत्पन्न करेंगे और नई प्रेरणा को लेकर आगे बढ़ेंगे यह विज्ञान मेला युवाओं (22nd Akhil Bharatiya Science Fair) में नहीं सोच को संचालित करेगा उन्होंने यह भी बताया कि चंद्रयान तीन के सफल परीक्षण में पांच विद्यार्थी विद्या भारती के भी रहे।
यह भी पढ़ें:- थप्पड़ कांड के बाद पुलिस अधिकारी से भिड़े Naresh Meena, खोद लिया अपने लिए गड्ढ़ा
भारत के विद्यार्थी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे है
कार्यक्रम के विशेष अतिथि एलेन केरियर इंस्टीट्यूट कोटा के निदेशक नवीन माहेश्वरी न ने कहा कि विद्या भारती परिवार नए प्रकार के संस्कार विद्यार्थियों को देता है उन्होंने विद्यार्थीयो से कहा कि यदि विद्यार्थी अपने दिमाग का सुमति से उपयोग करेंगे तो मानव हित में अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगा सकेंगे, भारत के विद्यार्थी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।