जयपुर। 28 February को राजस्थान समेत देश तमाम किसानों की किस्मत चमकने वाली है क्योंकि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार उनके खाते में 2 हजार रूपये डाल रही है। किसानों के खातों में यह राशि PM Kisan Samman Nidhi Yojana योजना के तहत जारी की जा रही है। यह पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त है जिसें कल यानि 28 फरवरी 2024 को जारी किया जा रहा है। इस योजना का लाभ देश के करीब 9 करोड़ लाभार्थी किसानों को मिलेगा। किसान इस सम्मान निधि की जानकारी आधिकारी वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाकर भी ले सकते हैं। इस योजना के तहत किसानों को 6,000 रुपये सालाना दिये जाते हैं।
15वीं किस्त नवंबर में हुई थी जारी
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से यह पैसा 2-2 हजार रुपये की 3 समान किस्तों में किसानों में खातों में डाला जाता है। आपको बता दें कि इससे पहले 15वीं किस्त के 2000 रुपये 15 नवंबर 2023 को किसानों के खातों में डीबीटी के जरिये डाले गए थे। उस समय 8 करोड़ से ज्यादा किसानों कि खातों में 18,000 करोड़ रुपये की राशि भेजी गई थी। यदि किसी किसान को ई-केवाईसी पूरी नहीं होने या अन्य दस्तावेजों के अभाव में 15वीं किस्त का पैसा नहीं मिला और अब उन्होंने प्रक्रिया को पूरा कर लिया है तो तो इस बार ऐसे किसानों के खाते में 4000 रुपये आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें : PM Kisan Samman Nidhi Yojana पर राज्य सरकार का बड़ा ऐलान
PM किसान सम्मान निधि की किसी भी समस्या के समाधान के लिए यहां संपर्क करें
किसान भाई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या होने पर pmkisan-ict@gov.in पर ई-मेल कर सकते हैं। इसके साथ ही आप 155261 या 1800115526 (टोल-फ्री) या 011-23381092 नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से अलग-अलग भाषाओं में पीएम-किसान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट (किसान ई-मित्र) भी जारी किया है जो किसानों की समस्याओं पर सुनवाई करता है।
यह भी पढ़ें : भजन लाल सरकार में किसानों की मौज, 12000 रूपये के साथ मिलेगा इतना कुछ
ऐसे चेक करें आपके खाते में पैसा आया या नहीं
पीएम-किसान निधि की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर दिए गए ‘फार्मर कॉर्नर’ पर जाएं।
अब ‘बेनिफिशियरी स्टेटस’ पर क्लिक करें।
ड्रॉप-डाउन मेन्यू में जाकर राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक या गांव को सिलेक्ट करें।
अब स्टेटस देखेने के लिए ‘Get Report’ पर क्लिक करें।