जयपुर। 31 January Jaipur Weather Today : राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत पूरे प्रदेश में मौसम अचानक से बदल रहा है। राजधानी पिंक सिटी समेत पूरे राज्य में अभी ठंड का सितम जारी है। हालांकि, 31 जनवरी के बाद वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) से ठीक पहले जयपुर का मौसम (Jaipur Weather Today) आज से बदल रहा है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक राजस्थान से सटे राज्यों दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में मौसम बदल रहा है। मौसम विभाग ने नई चेतावनी (Mausam Alert) जारी की है जिसके तहत मुताबिक वैलेंटाइन डे वीक से पहले आपको बारिश में भीगना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें : Jaipur Weather: वैलेंटाइन डे वीक में साथ रखें छतरी, राजस्थान समेत यहां होगी बारिश
जयपुर समेत राजस्थान में इन जगहों पर होगी बारिश (31 January Jaipur Weather Today)
मौसम विभाग के अनुसार अब जल्द ही पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसकी वजह से आगामी कुछ ही दिनों में जयपुर समेत राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की बारिश (Rain in Jaipur and Rajasthan) होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक राज्य में जल्द ही 2 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं। इनमें पहला पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance Active) 31 जनवरी से 1 फरवरी के बीच एक्टिव हो रहा है। इसकी वजह से राज्य के उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में हल्की बारिश होगी। जबकि, राजस्थान में दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 3 और 4 फरवरी के बीच एक्टिव होगा। इसका प्रभाव से 3 से 4 फरवरी के बीच जयपुर संभाग, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में देखने को मिलेगा जिसके तहत गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। हालांकि, आगामी दिनों में राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों में मौसम सामान्य तौर पर शुष्क रहेगा।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Weather Updates: 5 जिलों में कोहरे का अलर्ट, इस दिन से बदलेगा मौसम
31 जनवरी को ऐसा रहेगा जयपुर और राजस्थान का मौसम (Jaipur 31 January Weather)
31 जनवरी 2024 से राजधानी जयपुर समेत राजस्थान के मौसम में बड़ा बदलाव होने वाला है। इसके तहत यहां पर बारिश होगी और आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगी। 31 जनवरी को जयपुर में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं, न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा। राजधानी में कभी बादल छाए रहेंगे तो कभी धूप निकलेगी जिसके तहत सूरज और बादलों के बीच आंख मिचौली का खेल चलता रहेगा। राजधानी में ह्यूमिडिटी 61 प्रतिशत रहेगी। वहीं, हवा की रफ्तार 14 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी।