भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी में बच्ची के साथ हुए जघन्य अपराध में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक्शन लेते हुए भट्टी में जिंदा जलाने के मामले में खुलासा किया है। साथ ही 4 बदमाशों को गिरफ्तार भी कर लिया है। इस दौरान जानकारी में सामने आया है कि दिल दहला देने वाली इस घटना को अंजाम देने में 2 सगे भाई भी शामिल थे। गिरफ्तार होने वाले आरोपियों की पहचान तस्वारिया (शाहपुरा) निवासी कान्हा उसका भाई कालू , संजय और अमर के रूप में की गई है।
नाबालिग के साथ गैंगरेप कर भट्टी में जलाने वाले प्रकरण में राष्ट्रीय महिला आयोग का दल जांच करेगा। आज राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य डेलिना खोंगडूप भीलवाड़ा के कोटड़ी क्षेत्र में घटनास्थल पर जाकर जांच करेगी। प्रशासन की टीम के साथ आरोपियों के डेरों पर बुलडोजर चलाया गया है। वहीं नरसिंहपुरा में लापता बच्ची का कोयले की भट्टी में शव मिलने से ग्रामीण धरने पर बैठे हुए हैं।
राज्य सरकार की ओर से 10 लाख की आर्थिक मदद
ग्रामीण और प्रशासन के बीच समझोता हुआ। राज्य सरकार की ओर से 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की। वहीं पीड़ित परिवार को कलेक्टर ने आवास भी स्वीकृत किया है। इसके अलावा राज्यमंत्री धीरज गुर्जर ने ढाई लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की।
बता दें कि किशोरी बुधवार को सुबह घर से बकरियां चराने निकली थी। वापस घर नहीं लौटने पर तलाशी शुरू की गई। इस दौरान पता चला कि बच्ची के साथ दुष्कर्म कर भट्टी में जला दिया। देर रात ग्रामीण और पुलिस वाले मौके पर पहुंचे। पुलिस ने भट्टी की आग को बुझाकर आसपास के स्थान को सुरक्षित किया। खेत के पास भट्टी में मिले अवशेषों से बच्ची की पहचान की गई।