भीलवाड़ा। मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में एक परिवार के 4 लोगों की मौत होने से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। भीलवाड़ा-उदयपुर हाईवे पर कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर होने से सड़क पर चारों तरफ खून ही खून हो गया। मृतकों में 2 महिलाएं भी शामिल है। इस भीषण हादसे में एक मासूम सुरक्षित निकली।
यह भी पढ़े: G-20 में राष्ट्राध्यक्षों की पत्नियों को परोसे जाएंगे जोधपुर के खाखरे, मठरी और बाजरे के लड्डू
चलती कार का टायर फटने से हुआ हादसा
मंगलवार को सुबह अजमेर से एक परिवार नाथद्वारा, श्रीनाथजी के दर्शन करने के लिए निकला। उन्हें क्या पता था कि वो बीच रास्ते में ही भगवान के पास पहुंच जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चलती कार का अचानक टायर फट गया। इस कारण कार डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी तरफ जा गिरी और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। देखते ही देखते कार एकदम से पूरी बिखर गई। इसमें बैठे लोगों का इतना बुरा हाल हुआ कि उन्हें देखने वाले के भी रोंगटे खड़े हो जाए।
यह भी पढ़े: Teachers Day पर कैरी करें ये खूबसूरत आउटफिट्स, हर किसी की नजर आप पर टिकी रह जायेगी
एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
श्रीनाथजी के दर्शन के लिए कार में एक ही परिवार के 4 लोग बैठे थे। साथ में 3 साल की छोटी बच्ची भी थी। भीलवाड़ा से गुजर रहे भीलवाड़ा-उदयपुर हाईवे पर मंगलवार को हुए इस भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पिता, मां, बेटा व बेटे की बहू शामिल है। इस दुर्घटना में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं एक जो गंभीर रुप से घायल था, उसकी मृत्यु अस्पताल में हुई। इनके साथ तीन साल की मासूम भी थी जिसे मामूली चोटें आई है। भीलवाड़ा पुर थाना क्षेत्र के पांसल चौराहे पर ट्रक से जबरदस्त टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…