Alwar News : राजगढ़। कस्बे के राजकीय महाविद्यालय में हार्टफुलनेस कैम्पस की 5 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन शुक्रवार को हुआ। समापन सत्र की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ के एल मीना ने की। उन्होंने छात्रों से समग्र एवं सामूहिक विकास की अवधारणा को अपनाने की अपील की। हार्टफुलनेस कैम्पस के कॉलेज संयोजक प्रो. देशराज वर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला के सभी सत्रों को फरीदाबाद से आये हार्टफुलनेस ट्रेनर प्रदीप कुमार गुप्ता तथा जिला संयोजक साहेब सिंह चौधरी ने पीपीटी के जरिए रोचक ढ़ंग से सम्पन्न कराया।
यह भी पढ़ें : हनुमान ने कनिका बेनीवाल पर लगाया दांव, बीजेपी-कांग्रेस के छूटे पसीने
राष्ट्रीय कार्यशाला का हुआ समापन
हार्टफुलनेस सेंटर राजगढ़ के समन्वयक हीरालाल, प्रशिक्षक जगदीश प्रसाद तथा रामकरण सैनी ने बताया कि इस कार्यशाला में पांच दिनों में विभिन्न सत्रों में कम्युनिटी, कोर, कॉनटेवस, क्वालिटी, कम्युनिटी, म्यूजियम ऑफ अर्थ, इण्टर डिपेंडेंसी, लिविंग लाइब्रेरी, यूनेस्को के टारगेट एवं गोल आदि विषयों के सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक पक्ष को प्रस्तुत किया गया। कार्यशाला में तकनीकी सहयोग अभिषेक सैनी तथा आकाश ने दिया। कार्यशाला में प्रत्येक सत्र के दौरान रिलेक्सेशन, ध्यान तथा सफाई की प्रक्रिया को प्रयोगात्मक रूप से संपन्न करवाया गया। अंतिम समापन सत्र में ब्राइटर माइंड सत्र का संयोजन जगदीश प्रसाद तथा छात्रा गरिमा सैनी ने व्यवहारिक रूप से प्रस्तुत किया। प्रशिक्षक प्रदीप गुप्ता ने पांचो दिवस प्रतिभागियों को कुछ टास्क देकर जोड़ने का प्रयास किया प्रतिभागी सचिन माहेश्वरी तथा गरिमा शर्मा ने इस कार्यशाला का सकारात्मक फीडबैक देकर समग्रता, सहकार, सहभागिता तथा सामाजिक सरोकारों की सराहना की। संस्था द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
देशराज वर्मा ने किया कार्यक्रम का संचालन
इस अवसर पर संकाय सदस्य प्रो. पी.एम. मीना, रचना जैन, रजनी मीना, गजेंद्र कुमार महावर, कपिल कुण्डारा, राकेश मीना, जगत सिंह मीना, चिरंजी लाल सहित ओमप्रकाश बडग़ुर्जर, हरदेव सैनी, रामावतार सैनी, रमेश चंद सैनी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ देशराज वर्मा ने किया।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।