Rajasthan Tourism: राजस्थान देश के सबसे पुराने, खूबसूरत और रंगीन राज्यों में से एक है। क्षेत्रफल के आधार पर राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य भी है। भव्य किलों और महलों के साथ-साथ एक से बढ़कर एक पर्यटन स्थल लोगों को राजस्थान आने के लिए आकर्षित करते है। प्रदेश के शानदार किलों और बारीक नक्काशीदार मंदिरों की गिनती देश के टॉप आर्किटेक्चरल मॉन्यूमेंट्स में की जाती है। मरुधरा के नाम से मशहूर राजस्थान आप जरुर घूमें।
राजस्थान जिसके अलग-अलग शहरों को अलग-अलग रंगों के आधार पर पहचाना जाता है। उदारहण के लिए राजधानी जयपुर को गुलाबी शहर, जोधपुर को नीला शहर और इसी तरह कई अन्य भी। इंटरनेट और आर्ट गैलरियों में मौजूद प्रदेश की रंगारंग तस्वीरें सात समुंदर पर लोगों को भी आकर्षित करती है।
मानसून में कर रहे है ट्रिप प्लान तो चलिए ‘बाहुबली हिल्स’, नजारा रोमांचित कर देगा
उदयपुर : देश के सबसे रोमांटिक स्थलों में से एक उदयपुर को झीलों की नगरी के नाम से जाना जाता है। अरावली पर्वतमालाओं से घिरे इस शहर में कई आर्टिफिशियल झीलें, भव्य शाही निवास के साथ-साथ पिछोला झील, सिटी पैलेस और जग मंदिर पर्यटन के आकर्षण को बढ़ाते है।
जोधपुर : राजस्थान की ब्लू सिटी के नाम से मशहूर जोधपुर शहर आपकी कल्पना से परे है। यहां का मेहरानगढ़ किला, जसवंत थड़ा, क्लॉक टॉवर और उम्मेद भवन पैलेस आपके मन को अटका कर रखेगा। पर्यटकों के लिए यह एक ऐसा शहर है, जो काफी यूनिक और पुरानी दुनिया का अहसास करवाता है।
जैसलमेर : राजस्थान की गोल्डन सिटी जैसलमेर का रेगिस्तान लोगों के आकर्षण को बढ़ाता है। साथ ही यहां का सोनार किला जो भारत के सबसे पुराने जीवित किलेदार किलों में से एक माना गया है। थार रेगिस्तान के केंद्र में स्थित जैसलमेर शहर एक सुंदर आकर्षण को प्रस्तुत करता है।
जयपुर : प्रदेश की राजधानी जयपुर को गुलाबी शहर के नाम से जाना जाता है। हवा महल, आमेर किला, सिटी पैलेस, बाबू मार्केट, जलमहल और वर्ल्ड ट्रेड पार्क जैसी अद्भुत स्थान जयपुर को बेहद ख़ास बनाते है। हर साल लाखों पर्टयक यहां घूमने पहुँचते है।
झुंझुुनूं और खींवसर में बदली हवाः- भजनलाल शर्मा भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को…
Government Higher Secondary School Raholi: पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली प्रधानाचार्य डाॅ.योगेन्द्र सिंह नरूका…
जयपुर। राजस्थान की फेमस सांभर झील (Sambhar Lake) नमक उद्योग के लिए विश्वभर में मशहूर…
Rajasthan By Election 2024: राजस्थान में होने जा रहे उपचुनाव में दौसा सीट सबसे अहम…
Rajyavardhan Singh Rathore News :जयपुर। कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज भाजपा प्रदेश…
CM Bhajanlal Sharma News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) और मुख्यमंत्री…