Rajasthan News: राजस्थान पुलिस सेवा (संशोधन) नियम-2024 लागू कर दिए गये है। नये नियमों में भजनलाल सरकार ने OBC समुदाय को बड़ा झटका दिया है। सरकार ने ओबीसी वर्ग को पुलिस सेवा में मिलने वाली 5 वर्ष की छूट को खत्म कर दिया है। यह आदेश 16 अप्रैल 2021 से प्रभावी माने जाएंगे। कार्मिक विभाग के ज्वॉइंट सेक्रेटरी ने इन आदेश को जारी किया है। अब इस पूरे मामले में सियासत तेज हो गई है। विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है। कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने भजनलाल सरकार को इस मुद्दे पर घेरा है। उन्होंने X पोस्ट कर इस आदेश के खिलाफ सड़क पर उतरने की धमकी दी है।
बायतु विधायक ने X पर लिखा –
“राजस्थान पुलिस सेवा में ओबीसी वर्ग को आयु में मिलने वाले पाँच वर्ष की शिथिलता के नियम को ख़त्म कर सरकार ने एक बार फिर अपनी राजशाही सोच को दर्शाया है।क्या अब भी हम चुप रहे ? नही,नही,नही। सरकार के हर अन्याय के विरुद्ध हम सड़क से लेकर सदन तक संगठित होकर लड़ाई लड़ेंगे।”
#हक_की_बात
राजस्थान पुलिस सेवा में ओबीसी वर्ग को आयु में मिलने वाले पाँच वर्ष की शिथिलता के नियम को ख़त्म कर सरकार ने एक बार फिर अपनी राजशाही सोच को दर्शाया है।क्या अब भी हम चुप रहे ?
नही,नही,नही।सरकार के हर अन्याय के विरुद्ध हम सड़क से लेकर सदन तक संगठित होकर लड़ाई लड़ेंगे।#हक_की_बात pic.twitter.com/euJgkOpBZk
— Harish Chaudhary (@Barmer_Harish) July 19, 2024