6 March 2024 Rajasthan Weather Update: राजस्थान में में 5 साल बाद मार्च में इतना कम तापमान देखने को मिला है और इसका कारण लगातार बारिश होना है। लेकिन आने वाले 7 दिन में मौसम का पूरा मिजाज बदलने वाला है और बारिश के बाद कड़ाके की सर्दी ने भी लोगों को परेशानी कर दिया है।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Mandi Bhav 5 March 2024: ग्वार, कपास और कॉटन के भाव में तेजी, देखें आज का मंडी भाव
लगातार तीसरे दिन कड़ाके की सर्दी
बारिश का दौर रूक गया है लेकिन कड़ाके की सर्दी जारी है। ग्रामीण एरिया में तेज सर्दी के कारण ओंस की बूंदें बर्फ में तब्दील हो गईं। न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। अगले तीन-चार दिन आसमान साफ रहेगा और धूप खिलेगी। शेखावाटी के जिले चूरू, सीकर और बीकानेर में भी आज सर्दी रही। सीकर के फतेहपुर में पारा 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर में तापमान 2 डिग्री सेल्सियस चढ़ा, जिससे लोगों को सर्दी से राहत मिली।
दिन में तेज धूप और सुबह-शाम कड़ाके की सर्दी
जयपुर में सुबह-शाम की तेज सर्दी देखने को मिलती है और दोपहर में धूप होती है। मौसम केंद्र जयपुर ने बताया कि आने वाले दिनों में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान की तरफ से आ रहा है। इस सिस्टम से बारिश होने की संभावना कम है।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Safai Karmchari Application start 2024: यहाँ से करें Online आवेदन, 24 मार्च अंतिम तारीख
10-11 मार्च को बारिश की संभावन
6 मार्च 10 मार्च तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन इस दौरान एक नया सिस्टम आने की संभावना है। इसकी तीव्रता के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन इसके कारण उत्तर-पश्चिम जिलों में बादल छाने के साथ बारिश हो सकती है।