8 March Women Day 2024 Diya Kumari Rajasthan Deputy CM
जयपुर। 8 March Women Day 2024 को पूरी दुनिया में सेलिब्रेट किया जा रहा है। ऐसे में विश्व महिला दिवस के मौके पर मॉर्निंग न्यूज इंडिया आपको राजस्थान की उन महिलाओं के बारे में रोचक बातों से अवगत करा रहा है जिन्होंने अपने दम पर शानदार कॅरियर बनाते हुए स्वयं के साथ ही पूरे राजस्थान का मान बढ़ाया। ऐसी ही राजस्थान की एक महिला शख्स हैं दीया कुमारी (Diya Kumari)। जी हां, जयपुर राजघराने की पूर्व राजकुमारी दीया कुमारी वो महिला शख्स हैं जिन्होंने राजनीति को कॅरियर के रूप में चुना और इसमें अपने आपको ऐसे खड़ा किया की कभी चुनावों में हार का मुंह नहीं देखा। भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़कर 2 बार विधायक और 1 बार सांसद रहने के बाद अब राजस्थान की डिप्टी सीएम बन चुकी दीया कुमार का राजनीतिक सफर कैसा रहा आइए जानते हैं:—
राजस्थान की डिप्टी सीएम और जयपुर राजघराने की पूर्व राजकुमारी दीया कुमारी (Rajasthan Deputy CM Diya Kumari) का जन्म 30 जनवरी 1971 को हुआ था। दीया कुमारी भारतीय जनता पार्टी की नेता है और उसी के टिकट पर चुनाव लड़ती हैं। वो वर्तमान में राजस्थान की भजन लाल शर्मा सरकार में प्रेम चंद बैरवा के साथ राजस्थान के छठे उप मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत हैं। दीया कुमारी वर्तमान में 16वीं राजस्थान विधानसभा में विधायक हैं तथा जयपुर के विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर आई हैं।
यह भी पढ़ें : 8 March Women Day 2024 : धौलपुर की महारानी वसुंधरा राजे कैसे पहला चुनाव हारकर 2 बार राजस्थान की CM बनीं, जानिए
दीया कुमारी (Diya Kumari) एक ऐसी राजनेता है जिन्होंने कभी भी चुनावों में हार का मुंह नहीं देखा क्योंकि उन्होंने जहां से भी चुनाव लड़ा वहीं से शानदार जीत दर्ज की। आपको बता दें कि दीया कुमारी के दिवंगत पिता और जयपुर के पूर्व राजा भवानी सिंह भी राजनेता था जिन्होंने 1989 में जयपुर से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन भाजपा के उम्मीदवार से हार गए थे। उनकी सौतेली दादी और जयपुर की पूर्व महारानी, गायत्री देवी, 1962, 1967 और 1971 में 3 बार जयपुर निर्वाचन क्षेत्र से सांसद रह चुकी हैं। उन्होंने स्वतंत्र पार्टी के टिकट पर रिकॉर्ड अंतर से ये चुनाव जीते थे।
दीया कुमारी (Diya Kumari) 10 सितंबर 2013 को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं थी। उन्होंने अपना पहला चुनाव 2013 के राजस्थान विधान सभा चुनावों में सवाई माधोपुर से भाजपा उम्मीदवार के रूप में लड़ा और जीत गईं। इसके बाद दीया कुमारी ने 2019 में राजसमंद से लोकसभा चुनाव लड़ा और रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज की। यहां पर दीया कुमारी को 8.58 लाख वोट मिले और उनकी जीत का अंतर 5.51 लाख वोटों का रहा उस समय के जीत के शीर्ष 20 सबसे बड़े अंतरों में से एक रहा। इसके अलावा दीया कुमारी को राजस्थान सरकार के सेव द गर्ल चाइल्ड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें : 8 March Women Day 2024: शेखावाटी की बेटी और दौसा की बहू Seema Mishra ने राजस्थानी संगीत को बुलंदियों पर पहुंचाया
दीया कुमारी (Diya Kumari) ने 2023 राजस्थान विधानसभा चुनावों में भी अपना जलवा दिखाया और 5 बार के विधायक नरपत सिंह राजवी को विद्याधर नगर निर्वाचन क्षेत्र से हराकर विधायक बनीं। इसके बाद 15 दिसंबर 2023 से वो राजस्थान की भजन लाल शर्मा के मंत्रालय में राजस्थान के उप मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत हैं।
दीया कुमारी एक उच्च शिक्षित महिला जिनके पास डॉक्टरेट डिग्री भी है। उन्होंने मॉडर्न स्कूल (नई दिल्ली), जीडी सोमानी मेमोरियल स्कूल, मुंबई और महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल, जयपुर से पढ़ाई की है। दीया कुमारी ने 1989 में चेल्सी स्कूल ऑफ आर्ट्स लंदन से ललित कला (सजावटी पेंटिंग) में स्नातक डिप्लोमा और मानद उपाधि प्राप्त की थी। इसके अलावा उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी जयपुर से दर्शनशास्त्र में डॉक्टरेट की डिग्री भी ली है।
राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी जितनी तेज तर्रार राजनेता और बेहद खूबसूरत हैं उतनी हैं ज्यादा धन संपत्ति की मालकिन हैं यानि वो अरबपति हैं। वो सिटी पैलेस, जयपुर सहित कई संपत्तियों, व्यवसायों, ट्रस्टों और स्कूलों का प्रबंधन भी करती हैं। उनके पास जयगढ़ किला, आमेर और 2 ट्रस्ट: महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय संग्रहालय ट्रस्ट, जयपुर और जयगढ़ पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट, 2 स्कूल— द पैलेस स्कूल और महाराजा सवाई भवानी सिंह स्कूल तथा 3 होटल: जयपुर में राजमहल पैलेस, माउंट आबू में होटल जयपुर हाउस और जयपुर में होटल लाल महल पैलेस भी हैं।
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…