Rajasthan Ka Aaj Ka Mausam, 21 February 2024: राज्य और देश के कई हिस्सों में 21 और 22 फरवरी को मध्यम से भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि वेस्टर्न हिमालय क्षेत्र में अगले 48 घंटों में गर्जन के साथ बारिश होगी। उत्तरपश्चिमी भारत में भी मौसम इसी तरह बना रहेगा।
देश में ऐसा रहेगा मौसम (Aaj Ka Mausam)
भारतीय मौसम विभाग (IMD) द्वारा दिए गए अलर्ट में कहा गया है कि देश में इस समय पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इसके प्रभाव से पूरे उत्तरी भारत में बादल छाए रहेंगे। साथ ही कुछ स्थानों पर तेज वर्षा होगी और कुछ जगहों पर 50 किलोमीटर तक की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि बिहार, पंजाब, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पूर्वी यूपी सहित कई जगहों एवं पर्वतीय स्थलों पर ओले भी पड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: प्रदेश के कई जिलों में होगी बारिश, IMD का नया अलर्ट जारी
उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 22 फरवरी, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा / बर्फबारी (64.5 – 115.5 मिमी) होने की संभावना है।#RainWeather #Weatherupdate #RainfallAlert@AAI_Official @DGCAIndia @NHAI_Official@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia@airnewsalerts pic.twitter.com/ueNlQv8vDQ
— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 20, 2024
पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, यूपी में भी ओले पड़ने की संभावना व्यक्त की गई है। ओले पड़ने तथा वर्षा के कारण इन जगहों का तापमान भी सामान्य से कम हो सकता है जिसके चलते अचानक ठंड बढ़ेगी। हालांकि 22 फरवरी के बाद मौसम में सुधार आने के बाद फिर एक बार तापमान बढ़ेगा।
राजस्थान और जयपुर में ऐसा रहेगा मौसम का हाल (Jaipur Aaj Ka Mausam)
मौसम विभाग ने राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है। राज्य में कई स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है और गर्जन के साथ बिजली चमकेगी। राज्य में औसत तापमान सामान्य दिनों के मुकाबले कम रह सकता है।
राजस्थान में 20 फरवरी 2024 को अलग अलग स्थानों में ओलावृष्टि की संभावना है।#RajasthanWeather #hailstormAlert@AAI_Official @dgcaindia @railminindia@nhai_official @moesgoi @DDNewslive@ndmaindia @airnewsalerts @DIPRRajasthan@IMDJaipur pic.twitter.com/JxPbLhrtf6
— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 20, 2024
देश के मौसम को लेकर विभाग ने जारी किया वीडियो
आईएमडी ने मौसम (Rajasthan Aaj Ka Mausam) की जानकारी देने के लिए एक वीडियो बुलेटिन भी अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। इस वीडियो को आप यहां देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Rajasthan MLA Contact Number List pdf Download यहां से करें, तुरंत लगेगा फोन