Aaj Ka Mausam Jaipur 28 February 2024 Hindi: भारतीय मौसम विभाग ने राजस्थान सहित देश के पूर्वी और मध्य भारत से लगते राज्यों में वर्षा की चेतावनी दी है। विभाग ने कहा है कि अगले कुछ घंटों में इन इलाकों में तेज गर्जन के तूफान आने और ओलावृष्टि होने की भी संभावनाएं बन रही हैं।
राजस्थान के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य में आने वाले समय में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि के आसार बन रहे हैं। जयपुर, जोधपुर सहित अन्य स्थानों पर ओले पड़ सकते हैं। इसके अलावा राज्य में तेज हवाएं भी चलेंगी जिसकी वजह से अभी सर्दी का मौसम (Aaj Ka Mausam Jaipur 28 February 2024) आगे खिसक सकता है।
यह भी पढ़ें: किसान भाई सावधान! फिर हो सकती है सरसों की फसल खराब, इतने पहुंचे भाव
IMD ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि जम्मू-कश्मीर-लद्दाख में 1 मार्च, 2024 को अलग-अलग स्थानों में भारी वर्षा / बर्फबारी (64.5-115.5 मिमी) तथा 2 मार्च, 2024 को भारी से बहुत भारी वर्षा / बर्फबारी (115.6-204.4 mm) होने की संभावना है।
इसके साथ ही पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में भी सप्ताह के अंत में भारी वर्षा और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, पंजाब सहित कई स्थानों पर तेज गर्जन के साथ भारी बारिश अथवा ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इन जगहों पर 64 से 204 मिलिमीटर तक की वर्षा हो सकती है।
IMD ने एक ट्वीट में कहा है कि 27 फरवरी के बाद से पश्चिमी विक्षोभ ज्यादा सक्रिय हो जाएगा जिसकी वजह से एक और दो मार्च को पूरे उत्तरी भारत में तेज बारिश के हालात बनेंगे। कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ तूफान भी आ सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप भारतीय मौसम विभाग के आधिकारिक यूट्यूब पोर्टल पर अपलोड वीडियो भी देख सकते हैं।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…