Aaj Ka Mausam: भारतीय मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए अगले 48 घंटों में यूपी, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और केरल सहित कई राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। विभाग के अनुसार तेज रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी और कुछ स्थानों पर बिजली भी गिर सकती है।
आज इन राज्यों में हो सकती है वर्षा
आईएमडी के अधिकारियों ने कहा है कि दिल्ली तथा मध्य भारत के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ रहेगा। तापमान में भी 24 डिग्री से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। लेकिन अरब सागर में मानसून सिस्टम बनने के कारण भारत के तटीय इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती है।
अगर आज की बात करें तो बिहार, बंगाल, झारखंड, उड़ीसा सहित पूर्वोत्तम राज्यों में भी आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हिमालय की तलहटी वाले इलाकों में भी वर्षा के आसार बन रहे हैं। इन राज्यों में तापमान में भी गिरावट आ सकती है। अगर राजस्थान की बात करें तो यहां पर मौसम साफ रहेगा। हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें: हड़ताल के बीच आज 02 अक्टूबर को ये हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
अगले 24 से 48 घंटों में इन राज्यों में होगी बारिश (Aaj Ka Mausam)
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों के दौरान भारत के कुछ राज्यों में जबरदस्त वर्षा होने की प्रबल संभावनाएं बन रही हैं। हिमालय के निकट इलाकों में भी इस दौरान मौसम नरम रहेगा। विभाग ने कहा है कि बिहार में मंगलवार और बुधवार को जबरदस्त बारिश हो सकती है।