Aaj Ka Mousam 23 February 2024: राजस्थान में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला हैं। मौसम विभाग ने कई जिलों में झमाझम बारिश की चेतावनी दी हैं। एक दिन पहले कई जिलों में बारिश देखी गई, जिसकी वजह से किसानों की फसलें चौपट हो गई। जैसलमेर में तो फरवरी माह में बारिश का एक नया रिकॉर्ड बन गया। राजधानी जयपुर में भी झमझम बारिश देखने को मिली। इसके अलावा कई जगह तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी देखने को मिली।
बारिश के बाद अब अधिकतम तापमान में भी बदलाव दिखाई देने लगा हैं। बुधवार (21 फरवरी) को बाड़मेर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। वहीं. चित्तौड़गढ़, अलवर, भीलवाड़ा, कोटा, जोधपुर, डूंगरपुर में पारा 30 डिग्री के आसपास रहा।
यह भी पढ़े: 23 February Ka Itihas: जादूगर PC का हुआ जन्म और एक्ट्रेस मधुबाला ने रुलाया! पढ़े 10 बड़ी बातें
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
(Rajasthan Weather Alert)
मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक शुक्रवार को झुंझुनू, जयपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सीकर, नागौर, जयपुर, अलवर, भरतपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में बूंदाबांदी हल्की वर्षा होने की संभावना जताई गई हैं। इसके अलावा वज्रपात की भी संभावना हैं।