Aaj Ka Mousam Rajasthan 16 August 2024: राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। आज 16 अगस्त 2024 शुक्रवार को भी मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से जयपुर समेत कई जिलों में लगातार बारिश होने से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। सड़कों और नालों पर कीचड़ और जलभराव की समस्या बनी हुई है। लगातार बारिश से जयपुर-करौली समेत कई जिलों में बाढ़ का संकट गहरा गया था।
राजस्थान में आज का बारिश अपडेट
(Rajasthan Rain Alert 16 August 2024)
प्रदेश के बीकानेर, चूरू, नागौर,अजमेर, बूंदी, जोधपुर, पाली और जैसलमेर जिलों की कुछ जगहों पर बादल गरजने के साथ-साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। हालांकि इनमें से कुछ जगहों पर हल्की बारिश धीरे-धीरे भारी वर्षा में तब्दील हो सकती है। इन जिलों के लिए Orange Alert जारी हुआ है।
राजधानी जयपुर समेत दौसा, झुंझुनूं, सवाईमाधोपुर, श्रीगंगानगर, राजसमंद, सीकर, प्रतापगढ़, जालौर, सिरोही, भरतपुर, बाड़मेर, धौलपुर, हनुमानगढ़, उदयपुर, बूंदी, झालावाड़, बारां जिलों में अधिकतर जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। इन जिलों के लिए Yellow Alert जारी हुआ है।
यह भी पढ़े: हिंडौन सिटी में भयंकर बाढ़, भोजन-पानी व दूध के लिए तरसे लोग, करोड़ों का नुकसान
राजस्थान मौसम अपडेट 17-18 अगस्त 2024
(Rajasthan Weather Alert 17-18 August 2024)
मौसम विभाग के मुताबिक 16 अगस्त शुक्रवार को प्रदेश के कुछ भागों में भारी/अतिभारी बारिश होने की संभावना है। वहीं 17 और 18 अगस्त से भारी बारिश का दौर थमने की उम्मीद जतायी जा रही है। हालांकि, पूर्वी राजस्थान में एक बार फिर 22 अगस्त 2024 गुरूवार से भारी बारिश की शुरुआत हो जाएगी। 17 अगस्त के बाद पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में कमी देखने को मिलेगी।
वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में अगले तीन से चार दिनों में कुछ जगहों पर बादल गरजने, बिजली चमकने के साथ-साथ हल्की मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है। इसके अलावा उदयपुर संभाग के कुछ भागों में अगले कुछ दिनों में बारिश देखी जा सकती है।