Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कल शनिवार, 25 नवंबर को मतदान हुआ। वहीं, आज रविवार (26 नवंबर) को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। मौसम के बदले मिजाज ने प्रदेश में ठंड को बढ़ा दिया हैं। खासकर राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर में मौसम का मिजाज अचानक बदलने से मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग ने जैसलमेर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना व्यक्त की है।
आज सुबह से ही जैसलमेर में सर्द हवाएं चल रही हैं। सूर्य देव भी बादलों में घिर गए हैं। विभाग ने भी 50% प्रतिशत तक हल्की बारिश की संभावना जतायी है।
कुछ ही देर पहले जैसलमेर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी शुरू होने की जानकारी भी मिली है, जिस कारण तापमान में हल्की गिरावट होना तय है।
यह भी पढ़े: Rajasthan Chunav : पिछले चुनाव का रिकॉर्ड टूटा, 74 फीसदी से ज्यादा हुआ मतदान
इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट
जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा व जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जना के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में बर्फबारी होने से राजस्थान में सर्दी का असर तेज हो गया था। एक बार अब मौसम ने करवट ली है। जिसकी वजह से मौसम में ठंडक बढ़ेगी और बर्फ भी गिरेगी।