Aaj Mausam Kaisa Rahega: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि अगले दो से तीन दिनों में मानसून राजस्थान से पूरी तरह विदा ले सकता है। हालांकि इसके पहले कुछ जगहों पर बारिश का हल्का दौर देखने को मिल सकता है। मानसून जल्दी विदा होने से राज्य में इस बार सर्दी का आगमन भी जल्द होने की संभावना है।
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मानसून शनिवार को पूरा तरह से विदा होने के आसार बन रहे हैं। इसके तुरंत बाद ही राज्य में हल्की सर्दी आरंभ हो सकती है। अगले कुछ दिनों में जयपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर सहित कुछ संभागों में हल्की-फुल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है। विशेषकर उदयपुर में अगले दो दिन हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।
यह भी पढ़ें: सोने में लगातार तीसरे दिन भी गिरावट, एक झटके में 300 रुपए टूटा
विभाग ने कहा है कि राज्य के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ रहेगा, धूप खिली रहेगी। कुछ जगहों पर बादल भी छा सकते हैं लेकिन दक्षिणी राजस्थान में तेज हवाओं के साथ बारिश का हल्का सा दौर आ सकता है जिसकी वजह से आने वाले समय में तापमान में भी गिरावट हो सकती है।
यह भी पढ़ें: आज 29 सितंबर को ये हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
राजस्थान राज्य का औसतन तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। सुबह-शाम मौसम में ठंडक भी बढ़ने लगी है। माना जा रहा है कि तीन अक्टूबर के बाद से मौसम पूरी तरह चेंज हो जाएगा और दिन के तापमान में भी गिरावट आएगी। इस बार सर्दी दीवाली के पहले भी आ सकती है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…