Aaj Mausam Kaisa Rahega: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि अगले दो से तीन दिनों में मानसून राजस्थान से पूरी तरह विदा ले सकता है। हालांकि इसके पहले कुछ जगहों पर बारिश का हल्का दौर देखने को मिल सकता है। मानसून जल्दी विदा होने से राज्य में इस बार सर्दी का आगमन भी जल्द होने की संभावना है।
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मानसून शनिवार को पूरा तरह से विदा होने के आसार बन रहे हैं। इसके तुरंत बाद ही राज्य में हल्की सर्दी आरंभ हो सकती है। अगले कुछ दिनों में जयपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर सहित कुछ संभागों में हल्की-फुल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है। विशेषकर उदयपुर में अगले दो दिन हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।
यह भी पढ़ें: सोने में लगातार तीसरे दिन भी गिरावट, एक झटके में 300 रुपए टूटा
विभाग ने कहा है कि राज्य के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ रहेगा, धूप खिली रहेगी। कुछ जगहों पर बादल भी छा सकते हैं लेकिन दक्षिणी राजस्थान में तेज हवाओं के साथ बारिश का हल्का सा दौर आ सकता है जिसकी वजह से आने वाले समय में तापमान में भी गिरावट हो सकती है।
यह भी पढ़ें: आज 29 सितंबर को ये हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
राजस्थान राज्य का औसतन तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। सुबह-शाम मौसम में ठंडक भी बढ़ने लगी है। माना जा रहा है कि तीन अक्टूबर के बाद से मौसम पूरी तरह चेंज हो जाएगा और दिन के तापमान में भी गिरावट आएगी। इस बार सर्दी दीवाली के पहले भी आ सकती है।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…