Rajasthan Ka Mausam: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पश्चिमी-मध्य भारत में तेज बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है। यह दबाव अगले 24 घंटों में और भी अधिक तीव्र हो सकता है। इसके चलते मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों में अच्छी वर्षा हो सकती है।
यह भी पढ़ें: जयपुर में पेट्रोल पर VAT है कीमत बढ़ने का कारण, 270 पेट्रोल पंप बंद
अगले चार दिनों में इन राज्यों में हो सकती है तेज बारिश
आईएमडी की मौसम भविष्यवाणी के अनुसार दिल्ली सहित मध्य भारत के कई क्षेत्रों में तेज बारिश होने के आसार बन रहे हैं। रविवार तक तेज बारिश हो सकती है, उसके बाद धीरे-धीरे यह कम होगी। इसके अलावा पश्चिमी राज्यों यथा राजस्थान (Rajasthan Ka Mausam), मध्यप्रदेश, हरियाणा सहित अन्य पूर्वी भारत के तटीय राज्यों में भी भारी बारिश होने की संभावनाएं बन रही हैं।
यह भी पढ़ें: दो हजार रुपये के चक्कर में महिला की हत्या, जयपुर के शाहपुरा में खौफनाक वारदात
यदि अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्रों की बात करें तो उड़ीसा, मध्यप्रदेश और यूपी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी ने इसके लिए माइक्रो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी ट्वीट किए हैं। यदि राजस्थान की बात करें तो यहां पर भी जयपुर, जोधपुर सहित कई हिस्सों में तेज बारिश होने के आसार बन रहे हैं।