उदयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे मे सभी पार्टीयां अपनी-अपनी रणनीति भी तैयार कर रही हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी भी अब कमर कस चुकी हैं। आम आदमी पार्टी राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों से अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी। आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस सरकार भ्रष्ट सरकार हैं।
पालीवाल ने कहा पार्टी राजस्थान में चुनावी बिगुल बजा चुकी हैं पार्टी की और से 200 सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा। इसकी तैयारियां भी पार्टी की और से शुरू कर दी गई हैं। हालांकी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और अन्य पार्टियों के साथ ही आप भी महागठबंधन में शामिल हो सकती हैं। अब ऐसे में पालीवाल का यह बयान सियासत के गलियारों में चर्चा का विषय बन गया हैं।
पालीवाल ने मीडिया से बातचित करते हुए कहा राजस्थान का कोई भी विभाग ऐसा नहीं हैं जहा बिना रिश्वत के काम होता हो। पालीवाल ने सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा सीएम गहलोत भ्रष्टाचार को रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हुए हैं। कांग्रेस के राज में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका हैं। पालीवाल ने कहा लोकसेवकों द्वारा समय पर काम करने के लिए कानून गहलोत सरकार के समय में लाया गया था। जब सत्ता बदली तो यह कानून भी ठंठे बस्ते में चला गया। अब गहलोत सरकार सत्ता में हैं और सरकार ने तो हद ही कर दी सरकार ने 181 का लॉलीपोप पकड़ा दिया हैं।
पालीवाल ने कहा सीएम बताएं कितने लोगों का बिल हुआ जीरो
बिजली के बिलों में राहत पर तंज कसते हुए पालीवाल ने कहा सीएम बताएं तो सही कितने लोगों का बिल जीरो हुआ हैं। सरकार एक और 200 यूनिट बिजली फ्री की बात करती हैं वही आमजन का सरचार्ज का चार्ज लगाकर बिजली का झटका दे रही हैं। पालीवाल ने कहा सीएम केजरीवाल घोषणा कर चुके है यदि राजस्थान में आप आई तो 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।