Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 25 नवंबर को होनी है। इससे पहले हवामहल विधानसभा से 'आप' प्रत्याशी पप्पू कुरैशी ने 'आम आदमी पार्टी' को ही बड़ा झटका दे दिया है। पप्पू कुरैशी ने आप का साथ छोड़कर एक बार फिर से कांग्रेस का दामन थाम लिया है।
पप्पू कुरैशी ने छोड़ा 'आप' का साथ
पप्पू कुरैशी कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे थे। ऐसे में वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें आम आदमी पार्टी ने हवामहल सीट से प्रत्याशी (AAP candidate Pappu Qureshi) भी बना दिया। लेकिन मतदान से पहले ही कुरैशी ने ‘आप’ को झटका देते हुए कांग्रेस में वापसी कर ली है।
दरअसल, पप्पू कुरैशी के चुनाव लड़ने से कांग्रेस के लिए हवामहल सीट कमजोर हो रही थी। कुरैशी और मंत्री महेश जोशी के बीच अनबन को इसकी बड़ी वजह माना जा रहा था। कांग्रेस ने इस बार हवामहल से आरआर तिवाड़ी को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं, महेश जोशी का टिकट काट दिया था।
गहलोत ने दूर की कुरैशी की नाराजगी
हवामहल सीट पर पकड़ कमजोर होते देख सीएम अशोक गहलोत कांग्रेस प्रत्याशी आर आर तिवाड़ी और अमीन पठान के साथ पप्पू कुरैशी के ऑफिस पहुंचे। कुरैशी ने सीएम के सामने समाज की उपेक्षा की नाराजगी रखी। ऐसे में सीएम के आश्वाशन के बाद कुरैशी ने आप छोड़ कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन दे दिया। इसके बाद सीएम गहलोत, हवामहल से कांग्रेस प्रत्याशी आरआर तिवाड़ी के समर्थन में भट्टा बस्ती क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया।
यह भी पढ़े: Rajasthan Election: गोपाल शर्मा या खाचरियावास? सिविल लाइंस सीट के ये आंकड़े बने रोचक