जयपुर। राजस्थान में इस साल के अंत में विभानसभा चुनाव होने जा रहे है। ऐसे में चुनाव को लेकर सियासी हलचल भी तेज हो गई है। भाजपा व कांग्रस के साथ ही अन्य कई ऐसी पार्टीयां है जो चुनवी मैदान में उतरने के लिए कई समिकरण बना रही है। सभी पार्टीया विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीतियां साधने का प्रयास भी कर रही है। इस साल कई ऐसी पार्टीयां भी हैं जो मैदान में ताल ठोकने जा रही है। राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को एक ऑफर दिया है।
आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को ऑफर देते हुए कहा है वह कांग्रेस के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेली मगर उसके लिए पार्टी की एक शर्त है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कांग्रेस को ऑफर देत हुए कहा यदि कांग्रेस दिल्ली और पंजाब में चुनाव नहीं लड़ती है तो आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश और राजस्थान में चुनाव नहीं लड़ेगी। पार्टी के द्वारा राजस्थान और मध्य प्रदेश में चुनावों में हिस्सा नहीं लिया जाएगा।
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा 2015 और बात 2020 के चुनावों की करे तो दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी। यदि कांग्रेस इस शर्त को मानती है ओर दिल्ली व पंजाब में चुनाव नहीं लड़ती है तो आम आदमी पार्टी भी राजस्थान व मध्यप्रदेश में चुनावों से दूरी बना लेगी। पार्टी के द्वारा दोनों ही जगह पर अपने प्रत्याशी नहीं उतारे जाएंगे।
दरअसल केंद्र की मोदी सरकार द्वारा हाल ही में दिल्ली के एडमिनिस्ट्रेटिव कंट्रोल को लेकर एक ऑर्डिनेंस लाया गया है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी लगातर सभी पार्टीयों से सर्मथन मांग रही है अब ऐसे में आम आदमी पार्टी को कांग्रेस से भी सर्मथन मिलने की उम्मीद है। और यही कारण है की पार्टी ने कांग्रेस को राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर यह ऑफर दिया है।