जयपुर। जयपुर में टूटी सड़कों, जल भराव और ट्रैफिक जाम की समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने जिला कलेक्टर के नाम एसीएम श्यामा राठौड़ को ज्ञापन सौंपा। AAP पार्टी के विनीत शर्मा ने बताया कि पिछले दो महीनों से इन समस्याओं के कारण जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। टूटी सड़कों और जल भराव के चलते वाहनों को गंभीर नुकसान हो रहा है और लोग चोटिल हो रहे हैं। श्रतिग्रस्त सड़को से गर्भवती महिलाएं, बुजुर्गो, स्लिप डिस्क के मरीजों को अधिक खतरा है।
यह भी पढ़ें : अचानक से पूरी दुनिया में ठप हो गए मीडिया हाउस, बैंक, विमान कंपनियां, जानिए क्यों हुआ ऐसा
जल भराव की वजह से भारी जाम से लोगो को घंटो सड़को पर ही लग रहे है। पार्टी ने मांग रखी कि जल्द और बड़े स्तर पर टूटी सड़कों को मलबे, मिट्टी कट्टो से भरा जाए, जल भराव के पानी को मड पंप, सक्शन टैंकर्स से निकाला जाए व बारिश रुकते ही बड़े पैमाने पर रोड पेचवर्क किया जाए, ट्रैफिक जाम से राहत के लिए सभी सिग्नल लाइट दुरस्त रखने व वीआईपी के लिए लगे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों में कटौती कर पब्लिक यातायात में लगाया जाए।
भविष्य के लिए सीमेंट सड़के ही बनाने पर जोर दिया जाए, ड्रेनेज सिस्टम सुधारा जाए, सभी नालियों की आपस में कनेक्टिविटी हो, नालों सीवर की नियमित सफाई की व्यवस्था, नालियों पर घरों दुकानों के अतिक्रमण को रोका जाए। ज्ञापन की प्रति सीएम हाउस भी भेजी गई। ज्ञापन सौंपने के दौरान विनीत शर्मा, धीरेश जैन, उस्मान खान, भरतहरी नाथावत, राशिद हसन, सुशील जैन, मनीष स्योराण, कुमार भरत आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।