Categories: स्थानीय

कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा के बयान पर बीजेपी हुई हमलावर ! कहा “देश का अपमान करना कांग्रेस पार्टी की आदत

जयपुर। ‘भारत माता की जय’ सुनकर भड़की कांग्रेस पर्यवेक्षक आराधना मिश्रा के बयान पर बीजेपी अब हमलावर हो गई। मंगलवार को बीजेपी के नेताओं ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सांसद दीया कुमारी सहित तमाम नेताओं ने आराधना  मिश्रा के बयान पर तंज कसा। नड्डा ने ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस को देश के सम्मान एवं गौरव से जुड़े हर विषय पर आपत्ति क्यों है ? आखिर  भारत माता की जय के उद्घोष से भारत जड़ों के नाम पर यात्रा करने वालों को नफरत क्यों है ?  स्पष्ट है कि कांग्रेस के मन में न देश के प्रति सम्मान है न देश के संविधान के प्रति और न ही संवैधानिक संस्थाओ के प्रति ।

 

बता दे कि आदर्श नगर सीट पर रायशुमारी के लिए पहुँची पर्यवेक्षक आराधना मिश्रा के सामने विधायक रफ़ीक खान और दूसरे गुट भीड़ गए। हाथापाई के बाद नारेबाज़ी होने लगी। दूसरा गुट भारत माता की जय के नारे लगा रहा था जिसके बाद आराधना मिश्रा ने कहा कि नारे लगाने का इतना हीं शौक़ है तो कांग्रेस पार्टी ज़िंदाबाद के नारे लगाओ। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

 

इस वीडियो में वो ‘भारत माता की जय’ सुनकर भड़कते हुए नजर आ रही है। आराधना मिश्रा वीडियो में नारे लगा रहे लोगों पर गुस्सा करते हुए ये कहती दिख रही है कि इस तरह से वो अनुशासनहीनता कर रहे हैं। इसके आगे आराधना मिश्रा लोगों से ‘भारत माता की जय’ की जगह अपनी पार्टी का नारा लगाने के लिए कहती हैं। अब अपने इसी वीडियो को लेकर न आराधना मिश्रा बल्कि कांग्रेस पार्टी भी विवादों में आ गई हैं। बीजेपी के नेताओं ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। 

 

यह है पूरा मामला 

राजस्थान में कुछ ही समय में चुनाव होने हैं और चुनाव से पहले पार्टी में टिकट वितरण को लेकर विवाद गहराया हुआ है। बीते दिन सोमवार को जयपुर में आदर्श नगर ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसमें आराधना मिश्रा बतौर पर्यवेक्षक मौजूद थीं साथ ही जिलाध्यक्ष आर आर तिवारी भी रहे। बैठक के दौरान गुलाम मुस्तफा को ब्लॉक अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया था।

 

कांग्रेस नेता अफजल ने गुलाम मुस्तफा को पूर्व भाजपाई बताते हुए उनका विरोध किया तो माहौल गर्मा गया। इस दौरान लात-घूँसे भी चले। विवाद के बीच जब कुछ कार्यकर्ताओं ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए तो आराधना मिश्रा भड़क गई और उन्हें बीच में ही रोकते हुए कहा कि ये अनुशासनहीनता है। लगाने ही हैं तो कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाओ। अब आराधना मिश्रा के वीडियो पर भाजपा हमलावर रुख में है।

 

राजस्थान के राजसमंद से भाजपा सांसद दिया कुमारी ने आराधना मिश्रा के वीडियो को शेयर कर ये कहा है कि “देश का अपमान करना कांग्रेस पार्टी की आदत है। कांग्रेस पर्यवेक्षक आराधना मिश्रा द्वारा भारत माता के जयकारे को अनुशासनहीनता बताना घमंडिया कांग्रेस का असली चेहरा सामने ला रहा है।”
 

Suraksha Rajora

Recent Posts

नेवटा में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, गंदगी वाली जगह भरा जा रहा था बोतल बंद पानी

Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…

15 घंटे ago

प्रद्युमन कुमार और वरिष्ठ नेता बराड़ का निधन संगठन- भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति : Madan Rathore

Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…

16 घंटे ago

पानी सिर से ऊपर निकला… तो अपनी ही सास की सास बनी जयपुर की शुभी शर्मा!

जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…

17 घंटे ago

Kirodi Meena ने पहना दोगलेपन का लिबास मुंह में राम बगल में छुरी, हो गया बड़ा खुलासा!

Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…

17 घंटे ago

भजनलाल सरकार का बड़ा उलटफेर, Hanuman Beniwal और Rajkumar Roat की नींद उड़ी

Hanuman Beniwal  News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…

18 घंटे ago

मतगणना से पहले बढ़ी Hanuman Beniwal की टेंशन, हारे तो खत्म हो जायेगी RLP !

Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…

19 घंटे ago