जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्र नेताओं के द्वारा मूलभूत समस्याओं की मांग को लेकर सिंडिकेट बैठक के दौरान हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पुलिस ने छात्रों को लाठि जार्च कर वहा से खदेड भगाया। दरअसल प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस के जवानों को पहले से ही यूनिवर्सिटी के भीतर तैनात किया गया था। प्रदर्शनकारी जैसे ही बैरिकेडिंग तोड़ कर कुलपति सचिवालय की और बढ़ने लगे तभी पुलिस ने प्रदर्शनकारीयों पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी।
एबीपीपी के छात्र नेताओं के साथ एनएसयूआई के महेश चौधरी व राजेंद्र गौरा भी कुलपति सचिवालय की और बढ़ने लगे तभी पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर छात्रों को रोकने का प्रयास किया। जिसके बाद छात्र नेता पुलिस से उलझ पड़े, और दोनों के बीच कहासुनि हो गई। जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारीयों को रोकने के लिए लाठी चार्ज किया। इस दौरान एनएसयूआई के राजेंद्र गोरा गंभीर रूप से घायल हो गए।
धरने पर बैठै कार्यकर्ता
लाठीचार्ज में छात्र नेता के घायल होने के बाद एबीवीपी व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। जिसके बाद एनएसयूआई व एबीवीपी के कार्यकर्ता सचिवालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए। वहीं पुलिस ने इस दौरान हंगामा कर रहे एबीवीपी के 10 से ज्यादा कार्यकताओं को हिरासत में भी ले लिया। एडीशनल डीसीपी ने कहा छात्रों के द्वारा बैठक में बाधा डालने का प्रयास कर रहे थे।
लंबे अंतराल के बाद हुआ बैठक का आयोजन
राजस्थान यूनसिवर्सिटी में लंबे अंतराल के बाद सिंडिकेट की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 40 से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा की जानी थी। सिंडिकेट की बैठक में शामिल होने के लिए विधायक गोपाल मीणा व विधायक अमीन कागजी भी यूनिवर्सिटी पहुंचे थे। बैठक शुरू होने के साथ ही छात्र नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया।